दिल्ली (अमन इंडिया ) ।
देष का युवा बेरोजगारी के कारण हताश व परेशान है, आम आदमी मंहगाई व भष्टाचार की मार झेल रहा है किंतु सरकारें चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की अथवा आम आदमी पार्टी की सभी राजनैतिक खेल खेलने में व्यस्त है। ऐसा लगता है कि उन्हें आम जनता के वास्तविक मुदे के कुछ लेना देना नहीं है यही कहना है राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डा. आनंद कुमार का । राष्ट्र निर्माण पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा आज जंतर मंतर नई दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में एक विशाल प्रदेशन किया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार व दिल्ली प्रदेश की केजरीवाल सरकार को उनके द्वारा किये गए वायदों को याद दिलाते डा कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने आशवासन दिया था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देंगे तथा केजरीवाल जी ने हर साल 8 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन दोनो नेता और सरकारें अपने अपने वायदें भुला चुके हैं।
बउपम की रिपोर्ट के अनुसार 8.30 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ रही है जो कि पिछले 50 सालों के अपने उच्चतम स्तर है। पचेवे सर्वे के अनुसार भारतीयों के लिये सबसे बड़ी चिंता नौकरी के लिए है। आज देश का युवा इन नेताओं से पुछ रहा है हमारी नौकरियां कहां चली गयी जिन्हें देने का आपकी सरकार ने आशवासन दिया था। डा कुमार ने सरकारों को चेताया कि अभी भी संभलने का समय है अन्यथा यदि बेरोजगार युवक सड़क पर उतर आये तो स्थिति को संभालना किसी भी सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा।
राष्ट्र निर्माण पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी दानवीर विद्यालंकार ने बताया कि जनवरी 2023 में मंहगाई दर 6़52: से बढ़ी जो पिछले तीन माह में सर्वाधिक है। खाने पीने की वस्तुओं, डीजल, पैटोल, गैस आदि सभी आवष्यक वस्तुओं के दाम दुगुने तिगुने हो चुके हैं। जनता का हर वर्ग परेशान है पर मोदी सरकार के पास इस विषय में विचार करने के लिए समय ही नहीं है। वह तो बस चुनाव प्रचार में लगे रहते है जब इससे समय बचता है ता आत्म प्रचार में लगे रहते हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चन्द्रमौली ने आरोप लगाया भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार तो पूरी तरह र् भ्रटाचार में डूबी है कोई काम बिना रिश्वतखोरी के नहीं होता। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, मनोज गुलाटी, राधाकांत शास्त्री राष्ट्रीय सचिव, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश धर्मपाल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दानवीर विद्यालंकार सभी ने इस विषय पर अपना पूरा समर्थन दिया।