लखनऊ (अमन इंडिया ) ।
सिद्धार्थनगर जनपद क्षेत्र की शिक्षक महिलाओं द्वारा उत्तर प्रदेश के 08 आकांक्षी जनपदों में कार्यरत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षको/ शिक्षिकाओं का उनके गृहजनपदीय स्थानांतरण कराने के संबंध माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त विषय पर कार्यवाही हेतु सूचित किया था जिसके संबंध में विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात किया। और माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त विषय पर जल्द ही उचित कार्यवाही हेतु सकारात्मक आश्वासन भी मिला है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सभी शिक्षकों के 3 दिवसीय धरना को हमने अपने अनुरोध और आश्वासन पर खत्म कराया था। हम अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वदा समर्पित हैं और जन समस्याओं से जुड़े हर मुद्दों पर संजीदा हैं।