लंबे समय में आय की गारंटी देने और टैक्स बचाते हुए संपत्ति निर्माण के लिए विस्तृत समाधान
नई दिल्ली (अमन इंडिया)। भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इंकम प्लान के लॉन्च की घोषणा की है। यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाईफ इंश्योरेंस प्लान ग्राहकों को विस्तृत समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो टैक्स बचाते हुए दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण कर सकें और लंबे समय में आय का स्थिर स्रोत प्राप्त कर सकें।
यह प्लान जीवन के हर चरण में लोगों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, और अकेले युवाओं, दंपत्तियों, माता-पिता, जिनके बच्चे छोटे हैं, रिटायरमेंट के नजदीक आते दंपत्तियों, और रिटायर हो चुके लोगों को चार अलग-अलग विकल्प प्रदान करता हैः
सिग्नेचर मनीमेकर में ग्राहकों को पॉलिसी की दूसरी वर्षगाँठ से लेकर पॉलिसी मैच्योर होने तक प्रतिवर्ष गारंटीड आय मिलती है, और पॉलिसी मैच्योर होने पर उन्हें लंपसम पैसा मिल जाता है, ताकि उन्हें प्रीमियम के भुगतान पर टैक्स फायदों के साथ इंकम पेआउट भी मिले।
सिग्नेचर इन्वेस्टर ग्राहकों को मैच्योरिटी तक बीमित व्यक्ति के सर्वाईवल पर लंपसम में भुगतान करता है, ताकि वो अपने दीर्घकालिक लक्ष्य पूरे कर सकें।
सिग्नेचर बिल्डर द्वारा ग्राहकों को एक पेआउट की अवधि में गारंटीड आय प्राप्त होती है, गारंटीड आय पॉलिसी की अवधि पूरी होने के एक साल बाद से शुरू हो जाती है और डिफरमेंट की अवधि के बाद आय का स्थिर स्रोत प्रदान करती है।
सिग्नेचर सेवर द्वारा प्रीमियम भुगतान की अवधि खत्म होने के एक साल बाद से पॉलिसी मैच्योर होने तक हर साल गारंटीड आय प्राप्त होती है। यह उन लोगों के लिए उत्तम है, जो बच्चे की शिक्षा या रिटायरमेंट के बाद आय का गारंटीड स्रोत चाहते हैं।
अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इंकम प्लान कुल प्रीमियम पर तीन गुना तक गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है और ग्राहकों को टैक्स बचाने वाले अरली एवं डेफर्ड आय के विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा ग्राहकों को लॉयल्टी एडिश्ज्ञन, गारंटीड मैच्योरिटी एडिशन, और फ्रीक्वेंसी बदलने के लिए जीरो एल्टरेशन शुल्क भी मिलते हैं। साथ ही, इसमें पॉलिसी और अलग-अलग प्रीमियम भुगतान के 26 विकल्प हैं, ताकि ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों के अनुसार उपयुक्त विकल्प चुन सकें।
श्री विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग ने कहा, ‘‘हमारे नए अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इंकम प्लान का उद्देश्य पॉलिसीधारकों को उनके जीवन के अलग-अलग चरण में वित्तीय जरूरत पूरी करने के विस्तृत विकल्प प्रदान करना है। यह प्लान एक ही प्रस्तुति में गारंटीड, टैक्स-फ्री, दीर्घकालिक, रिस्क-फ्री संपत्ति निर्माण और आय प्रदान करेगा, जिससे ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा एवं मन की शांति मिल सकेगी। प्रीमियम और पॉलिसी अवधि के अनेक विकल्पों एवं चार वैरिएंट्स द्वारा हमारा उद्देश्य ग्राहकों को आत्मविश्वास और मानसिक सुकून के साथ अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे करने में समर्थ बनाना है।’’
अवीवा सिग्नेचर गारंटीड इंकम प्लान के मुख्य पहलू हैं: