नई सोच नई उर्जा से संदीप मारवाह ने मारवाह स्टूडियो की 32 वी वर्षगांठ मनाई

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


 मारवाह स्टूडियो हुआ 32 साल  इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा कि जब से नोएडा फ़िल्मसिटी की नींव रखी  जा रही थी तब किसी ने नही सोचा था कि यह  फ़िल्मसिटी  इस मुकाम पर पहुँच जाएगी, ऐसे ही जब 32 वर्ष पहले मारवाह स्टूडियो की बुनियाद रखी गई तब मैंने सोच लिया था कि बस मुझे मेहनत और इमानदारी से इसको ऊँचाई तक ले जाना है और आज मुझे कहते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे छात्र आज टीवी, रेडियो, प्राइवेट चैनल, फिल्मस हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म  सभी जगह मारवाह स्टूडियो का नाम रोशन कर रहे है, यह कहना मारवाह स्टूडियो के फाउंडर प्रोफेसर संदीप मारवाह का जिन्होंने युवाओ को सपने देखने और उनको सच करने का जज़्बा दिया इसलिए यहां के छात्र विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहे है और न जाने कितने विश्व रिकॉर्ड से संदीप मारवाह की झोली भरी हुई है। इस संस्थान से भारत ही नही बल्कि विश्व के कई देशों के बच्चे शिक्षा लेकर अलग अलग देशो में काम कर रहे है और संस्थान के छात्र भी विदेश जाकर वहां की तकनीक सीख चुके है।  संदीप मारवाह ने आगे कहा कि मैंने हमेशा मेहनत ओर ईश्वर पर भरोसा किया है और वही अपने छात्रो को सिखाया है पहले हमने 3 महीने का कोर्स कराया जिसमे एक्टिंग, कैमरा, एडिटिंग आदि के कोर्स थे वही अब 3 वर्ष का कोर्स है जिसमे आप पूरी फिल्मी दुनिया के डॉक्टर बन जाते है, साथ ही स्टिल फोटोग्रफी, कैमरा, फैशन डिजाइन, जूलरी डिजाइन, बी एड, बिजनेस, ऍम बी ए से लेकर लॉ तक की डिग्री व डिप्लोमा दे रहे है। मारवाह स्टूडियो ऐजुकेशन का पूरा हब बन गया है जिसको बनाने में मेरे साथ मेरी पूरी टीम ने मेरा साथ दिया है।