नेत्रहीन बच्चों के विशाल आश्रम के लिए हुआ भूमि पूजन


दिल्ली (अमन इंडिया )।


नॉर्थ एक्स ब्लाइंड वैलफेयर एण्ड एजुकेशनल सोसायटी कई वर्षो से नेत्रहीन बच्चों के लिए कार्य  कर  रही है इसी के अंतर्गत रामा विहार में  2300  गज  के  विशाल  भू-भाग  पर  बनेगा  दिव्य ज्योति  निवास यानि नेत्रहीन बच्चो के लिए आश्रम बनाया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए उनकी जरूरत के सामान के साथ  साथ ब्रेल लिपि की किताब भी रखी जाएगी साथ ही  बच्चों के स्वस्थ शरीर की देखभाल के लिए टीचर रखे जाएंगे जिससे आश्रम में रहकर उनका मानसिक व शारीरिक विकास  हो सके इस आश्रम के शिलान्यास में सम्पूर्ण विधि-विधान के बीच मंत्रोच्चारण के साथ सुरेश, ममता, रचित व श्रुति अग्रवाल ने आश्रम के निर्माण का शिलान्यास किया।  भूमिपूजन के अवसर पर  नॉर्थ एक्स ब्लाइंड  वैलफेयर  एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के कार्यकर्ता व कई गणमान्य व्यक्तियों में प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश अग्रवाल व दिव्य ज्योति निवास के फाउंडर  व खाटू श्याम  दिल्ली धाम विशाल मंदिर के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी, डीसीपी वेस्ट दिल्ली के आईपीएस घनश्याम बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा की ये एक पवित्र काज है जिसमे सभी को लोगो  दिल खोलकर दान करना चाहिए। इस अवसर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का शुभारम्भ सभी गणमान्य नागरिकों एवं दानदाताओं के स्वागत से किया। इस अवसर पर  नॉर्थ एक्स ब्लाईंड  वैलफेयर  एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. रामचन्द्र गुप्ता, मुख्य प्रेरक ज्ञान अग्रवाल, कंट्रोल बोर्ड चेयरमैन ईश्वर बंसल उपस्थित हुए। संस्था के महामंत्री  ​​नरेश कुमार ने बताया कि 2300 गज में 400 गज भूमि पर नेत्रहीन बच्चों के लिए आश्रम बनाया जाएगा बाकी इस क्षेत्र में बच्चों के खेलने-कूदने का स्थान भी रहेगा साथ ही इस परिसर पर नेत्रहीनो के लिए हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा।  ईश्वर बंसल ने भूमि पूजन कर्ता अग्रवाल व नांगलवाला परिवार का स्वागत करते हुए कहा कि यह परिवार दान देने में सदैव अग्रणी रहा है इस अवसर पर खाटू श्याम विशाल मंदिर से आई टोपी एवं शॉल द्वारा सुरेश अग्रवाल परिवार का स्वागत किया गया।