गुजरात (अमन इंडिया ) । देश में प्रिंटिंग इंक्स, इनोवेटिव पैकेजिंगसोल्युशन्स एवं संबंधित सामग्री के जाने-माने निर्माता डीआईसी इंडियालिमिटेड ने आज गुजरात के भरूच ज़िले स्थित सायखा में लिक्विड इंकमैनुफैक्चरिंग के लिए अपने नए आधुनिक टॉल्वीन फ्री प्लांट ‘ऑप्टिमा’ काउद्घाटन किया। डीआईसी इंडिया लिमिटेड, प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग में ग्लोबललीडर डीआईसी ग्रुप का एक भाग है।
92,500 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस प्लांट में 10,000 टनसे अधिक टीएफ, केएफ/ एनटीएनके (टॉल्वीन रहित/ कीटोन रहित) लिक्विड इंक बनाने की क्षमता है। प्लांट में घरेलू एवं निर्यात बाज़ार के लिएवैल्यू एडेड और स्पेशलटी प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाएगा।
पहले चरण में कुल रु 1100 मिलियन के निवेश से बना यह प्लांट 100 सेअधिक एसोसिएट्स को रोज़गार के प्रत्यक्ष अवसर प्रदान करेगा और देश मेंटॉल्वीन रहित एवं कीटोन रहित इंक की बढ़ती मांग को पूरा करने मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस नए प्लांट के साथ डीआईसी इंडिया ने अब भारत में अपने फुटप्रिन्ट काविस्तार कर लिया है। इसके अन्य चार प्लांट कोलकाता, उत्तर प्रदेश, गुजरात(अहमदाबाद), कर्नाटक में हैं।
भारत के कैमिकल हब के केन्द्र में स्थित, यह प्लांट कंपनी को उत्तरी एवंपश्चिमी बाज़ारों के साथ जोड़ेगा, जहां से इस सेगमेन्ट में सबसे ज़्यादा मांगआती है। पलांट में स्टैण्डर्ड एवं स्पेशलटी टीएफ, केएफ/ एनटीएनके इंक कीआपूर्ति के लिए थोक निर्माण की क्षमता है।
सोच- समझ कर बनाया गया यह प्लांट ऑप्टिमा सभी आधुनिक फीचर्स सेयुक्त है जो देश में बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम है। प्लांट को इस तरहसे डिज़ाइन किया गया है कि भविष्य में भी यह कंपनी की विस्तार योजनाओंको पूरा कर सकेगा। ऑप्टिमा प्लांट निर्यात बाज़ार में कंपनी के कारोबार कोसशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर श्री पॉल कोयक, रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर, डीआईसीएशिया पेसिफिक ने कहा, ‘‘भारतीय बाज़ार डीआईसी ग्रुप के लिएमहत्वपूर्ण है और यह नई मैनुफैक्चरिंग युनिट बढ़ती मांग को पूरा करने औरदेश में विकास की नई संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है।प्रिंटिंग इंक के निर्माण में मार्केट लीडर होने के नाते, हम अपनी निर्माणप्रक्रिया में आधुनिक तकनीकों को अपनाते हैं, ताकि हम उपभोक्ताओं कोउच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान कर सकें, उनकी बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंऔर हमारे सभी टचपॉइन्ट्स पर विश्वस्तरीय मानकों को बरक़रार रख सकें।यह युनिट अपने मजबूत इनबिल्ट डिज़ाइन फीचर्स के साथ डीआईसी इंडियाके फुटप्रिन्ट को बढ़ाएगी, जो उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगी, रोज़गार केअवसर उत्पन्न करेगी और भारत में हमारी 75 सालों की मौजूदगी को और भीसशक्त बनाएगी।’
श्री मनीष भाटिया, एमडी एवं सीईओ, डीआईसी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बाज़ार है। देश में हमारी यात्रा पिछलेसालों के दौरान हमारी सफलता की पुष्टि करती है। इस बाज़ार में पैकेजिंगके लिए आधुनिक तकनीक वाले स्पेशलटी प्रिंटिंग इंक की मांग तेज़ी से बढ़रही है। इस नई युनिट का उद्घाटन कंपनी की भावी विस्तार योजनाओं कीदिशा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है। उत्पादन की दक्षता बढ़ाने के लिएनए प्लांट को आधुनिक तकनीकी फीचर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है।यह प्लांट पूरी तरह से टॉल्वीन रहित प्लांट है। हमें उम्मीद है कि यहमैनुफैक्चरिंग युनिट घरेलु एवं अन्तर्राष्ट्रीय मांग को पूरा करने में महत्वपूर्णभूमिका निभाएगी और भारत में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार करेगी।’
प्लांट के 92,500 वर्गमीटर और 45,000 वर्गमीटर को पहले चरण मेंडिज़ाइन किया जा चुका है। इस क्षेत्रफल का उपयोग डीआईसी इंडिया केसंचालन के लिए किया जाएगा। डीआईसी अपनी साईट के लिए ग्रीनसर्टिफिकेशन लेने की प्रक्रिया में है। संभवतया यह भारत में इससर्टिफिकेशन को हासिल करने वाला पहला प्लांट होगा। ऑप्टिमा साईट मेंअनतर्राष्ट्रीय विनियमों के अनुरूप टीएफ और केएफ प्रोडक्ट्स बनाए जातेहैं। कंपनी ने साल 2023-24 तक ऑप्टिमा प्लांट के उत्पादन के स्थिरीकरणके बाद आईएसओ एवं ओएसएचएएस सर्टिफिकेशन हासिल करने का लक्ष्यभी रखा है। प्लांट हमारे उपभोक्ताओं को स्थायित्व अनुपालन में सहयोगप्रदान करेगा।