नोएडा मीडिया क्लब द्वारा रंगों के पावन पर्व होली मिलन समारोह का आयोजन

नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा रंगों के पावन पर्व होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘फ्री स्पीच मैगजीन का भी विमोचन किया गया।






नोएडा मीडिया क्लब द्वारा सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मीडिया क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शहर के पत्रकारों ने फूलों के साथ होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया। कार्यक्रम में मथुरा की मंडली ने होली के भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों के इस पावन त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए।


इस अवसर पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरूणवीर सिंह, गौतमबुद्घनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, डीसीपी हरिश्चन्द्र, डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव, एसीपी रजनीश वर्मा, एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी, अमर उजाला के सलाहकार संपादक व वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार व चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, विनोद शर्मा, वीरेन्द्र मलिक, मोहम्मद आजाद, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर, एसएस अवस्थी, राजकुमार चौधरी, संजीव यादव, हिमांशु शुक्ला, लोकेश चौहान, निरंकार सिंह, इकबाल चौधरी, ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल, संतोष सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रिंकू यादव, अनिल चौधरी,अमन इंडिया के संपादक अकरम चौधरी,सुनैना सिंह,संगीता, मो. बिलाल, सुरेश चौधरी, रवि यादव, दीपक यादव, सौरभ राय, देवदत्त शर्मा, हरबीर चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता अंजना भागी, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, किसान नेता सुखबीर खलीफा, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा, एनईए के पूर्व अध्यक्ष चौ. राजकुमार, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा था।