नोएडा (अमन इंडिया ) ।
श्रीजी गौ सदन नोएडा सेक्टर 94 की संयोजक मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया गौशाला में आने वाली नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में श्री टी एन चौरसिया जी , महासचिव विकास अग्रवाल जी को बनाया गया है| संयोजक मंडल के वर्तमान अध्यक्ष द्वारा इन नामों को रखा गया और सभी ने एक साथ इन नामों का सर्वसम्मति से समर्थन कर अपनी स्वीकृति प्रदान की है|
सभी ने ताली बजाकर अध्यक्ष जी द्वारा रखे गए प्रस्ताव को पास किया और संयोजक मंडल की उपस्थिति में चौरसिया जी को अध्यक्ष बनाया गया |
इस मौके पर एन के अग्रवाल , एम के अग्रवाल , गोपाल कृष्ण अग्रवाल , मधुसूदन दादू , नवीन गुप्ता , राजीव अग्रवाल , टी एन गोविल , संजय बाली , प्रवीण बंसल , प्रमोद शर्मा , सुशील भारद्वाज , वी के शर्मा , विकास अग्रवाल लोग मौजूद रहें |