नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 106 स्वच्छता नायक व नायिकाओं को सम्मानित किया

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मददेनजर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सहयोग देने वाले 106 स्वच्छता नायकों को सम्मानित किया गया। वहीं स्वच्छता में सहयोग के लिए 5 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। आज इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र के प्रेक्षागृह में किया गया।





इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने 106 स्वच्छता नायक व नायिकाओं को सम्मानित किया। वहीं फोनरवा, नोएडा एंटरप्रन्योर्स एसोसिएशन, डीडीआरडब्ल्यूए, कोनरवा समेत पांच संगठनों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी के अलावा एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी अविनाशा त्रिपाठी, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, उपमहाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, आर.के. शर्मा, गौरव बंसल के अलावा फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी. सिंह, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, इरशाद खान,पीएस जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, एनईए के पूर्व अध्यक्ष चौ. राजकुमार तथा विभिन्न आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विक्रम सेठी,रंजन तोमर,व अन्य पदाधिकारी तथा प्राधिकरण के कर्मचारी भी मौजूद थे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image