नोएडा (अमन इंडिया ) । सैक्टर 15 सामुदायिक भवन में एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी,थाना प्रभारी धुव्र दुबे और फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं महासचिव के के जैन सैक्टर 15 की कानून व्यवस्था की जानकारी लेने आए थे । सभी सम्मानित निवासियों ने सैक्टर में पेट्रोलिंग बढ़ाने से संबंधित समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
एडिशनल डीसीपी जी ने उसके लिए एक दरोगा और एक सिपाही की परमानेंट डूयूटी सैक्टर 15 के लिए लगा दी है,और दुकानों के बंद होने का समय 11.00 रात्रि निर्धारित कर दिया गया है। तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सेक्टर 15 एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार ,महासचिव ऋषि शर्मा ,सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष वीरेन्द्र मलिक , एस ,एन,मिश्रा ,गिरजा सिंह ,सुबोध जैन ,वीरेंद्र तोमर, अशोक कुमार, बीजेंद्र भाटी, वीडी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रत्नलाल आदि काफी संख्या में सेक्टर वासी उपस्थित थे