दिल्ली (अमन इंडिया ) ।
जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622वें जन्म कल्याणक के अवसर पर दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में आयोजित समारोह में परम्पराचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज व श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि आज विश्व एवं पूरी मानवता को भगवान महावीर के उपदेशों की आवश्यकता है राम निवास गोयल ने उद्घोषणा में कहा कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में शीघ्र ही जैन समाज के प्रतिनिधि होंगे तथा यह आश्वासन दिया है कि देश की राजधानी दिल्ली में महावीर एकेडमी की स्थापना की जाएगी। अवसर पर प्रज्ञा सागर जी मुनिराज ने राम निवास गोयल का धन्यवाद देते हुए कहा की भगवान महावीर के उपदेशों पर चलकर ही शांति की स्थापना कर सकते है आज गुड फ्राइडे है इसलिए हम ही सोचना चाहिए। इस अवसर पर सत्य भूषण जैन ने कहा कि गुड फ्राइडे के दिन हम लोगों को हमेशा ही अच्छे की कामना करनी चाहिए और देश में और समाज में अच्छा ही होना चाहिए। भगवान महावीर के 2550 निर्माण महोत्सव को सफल बनाने में दिल्ली सरकार का यथोचित सहयोग रहेगा दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में आयोजित जन्म कल्याणक समारोह में सर्व श्री चक्रेश जैन, नवीन जैन, प्रमोद जैन, जिनेंद्र जैन, हेमचंद्र जैन, पवन गोधा तथा दिल्ली के अनेक दिगंबर जैन मंदिरों में मंदिरों के अध्यक्ष उपस्थित थे समारोह का आयोजन दिल्ली विधानसभा तथा सहयोगी दिगंबर जैन पंचायती यमुनापार द्वारा किया गया इस अवसर पर शरद राज कासलीवाल , अरविंद जैन प्रज्ञ तथा सुरेंद्र कीर्ति पीठाधीश मौजूद थे।