बैंगलुरू/दिल्ली (अमन इंडिया ) । सड़क सुरक्षा प्रयासों में एक और कदम आगेबढ़ाते हुए भारत के प्रमुख ऑटो-टेक एग्रीगेटर- रैपिडो ने अपने राष्ट्रव्यापीसुरक्षा अभियान #रैपिडो सेफ्टी फर्स्ट की शुरूआत की है। सड़क सुरक्षा केबारे में जागरुकता बढ़ाना और रैपिडो के डेली राईड सुरक्षा फीचर्स को देशभर में प्रोमोट करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
अभियान के तहत रैपिडो बैंगलुरू में ऑटो-रिक्शॉ में सीट बेल्ट उपलब्ध करारही है, ताकि सड़क पर किसी तरह की टक्कर या ऑटो के अचानक रुकनेकी वजह से दुर्घटना, चोट या मृत्यु की संभावना को कम किया जा सके।कंपनी ने अपने कैप्टन्स के लिए चार-चरणों की बैकग्राउण्ड वैरिफिकेशनप्रक्रिया के द्वारा भी राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। इसके अलावायह महिला राइडरों की गोपनीयता एवं पहचान को सुरक्षित रखने के लिएअनूठे इनफोर्मेशन-मास्किंग फीचर का उपयोग भी करती है। रैपिडो शेयर्डराईड्स के लिए 24/7 ऑन-ग्राउण्ड सपोर्ट तथा ग्रेन्युलर लैटीट्युडिनल औरलॉन्गीट्युडिनल डेटा के साथ लाईव राईड टै्रकिंग की सुविधा भी उपलब्धकराती है।
लॉन्च पर बात करते हुए पवन गुंटुपल्ली, सह-संस्थापक, रैपिडो ऑटो नेसड़क सुरक्षा पर ज़ोर दिया और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के बारे मेंजागरुकता बढ़ाने के लिए रैपिडो की प्रतिबद्धता पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘‘एक ज़िम्मेदार सेवा प्रदाता होने के नाते हमारा मानना है कि सड़क सुरक्षाआज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए हम पहले दिन से अपने कैप्टन्सको प्रशिक्षित करने के लिए जागरुकता अभियान का संचालन कर रहे हैं।रैपिडो के #रैपिडो सेफ्टी फर्स्ट अभियान के तहत सीटबेल्ट तथा उपभोक्ताओंके डेटा एवं सुरक्षा के लिए 360-डिग्री समाधानों को कवर किया जाएगा।रैपिडो ऐप के सुरक्षा फीचर सुनिश्चित करते हैं कि यात्री अपनी राईड केदौरान सुरक्षित रहें और अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। भारत में सड़कदुर्घटनाओं के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, ऐसे में रैपिडो की यह पहल सड़कदुर्घटनाओं में होने वाली चोटों एवं मौतों को कम करने में कारगर साबितहोगी।’ गुंटुपल्ली ने कहा।
रैपिडो ऑटो ने राइडरों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा के कईप्रयास किए हैं। इनमें शामिल हैं- राइडरों के लिए अनिवार्य सुरक्षा प्रशिक्षण, वाहनों की नियमित रखरखाव एवं जांच, सुरक्षा पर निगरानी रखने के लिएराईड की रियल-टाईम टै्रकिंग। इसके अलावा रैपिडो के सभी कैप्टन्स कोलर्निंग मोड्यूल सिस्टम सिस्टम पर प्रशिक्षण पूरा करना होता है, उन्हेंउपभोक्ता के साथ उचित व्यवहार, सड़क सुरक्षा एवं वाहन के संचालन परप्रशिक्षण दिया जाता है।
रैपिडो ऑटो ने देश भर में विभिन्न शहरों के यातायात पुलिस विभागों केसहयोग से सुरक्षा जागरुकता प्रोग्रामों का संचालन भी किया है। इन प्रोग्रामोंके तहत कैप्टन्स को सीपीआर और बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग दी जाती है।इसके अलावा गुरूग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, विजयवाड़ा और मदुराईजैसे शहरों में भारी टै्रफिक वाले स्थानों पर सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शानेके लिए माईम प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया है। आने वाले समय में भीरैपिडो पुलिस एवं अन्य हितधारकों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा प्रोग्राम केविकास में योगदान देती रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों में बदलाव लाएजा सकें।
सड़क सुरक्षा देश भर के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में इस तरह के प्रयाससड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों को कम करने के लिए समय कीमांग हैं। #रैपिडो सेफ्टी फर्स्ट अभियान विभिन्न प्रयासों के माध्यम से रैपिडोके सुरक्षा-उन्मुख दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा।