आम आदमी पार्टी ने दादरी नगर पालिका परिषद और जेवर व जहांगीरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने नामांकन किया


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।


निकाय चुनाव के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी ने दादरी नगर पालिका परिषद और जेवर व जहांगीरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है दादरी नगर पालिका से रीता भाटी ने नामांकन किया इस दौरान उनके साथ उनके पति नवीन भाटी जिला सचिव, एडवोकेट विवेक शर्मा दादरी विधानसभा अध्यक्ष,दीपक सिंह राजपूत नगर अध्यक्ष एवं नरेश प्रजापति मौजूद रहे। जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रवि राय ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन एवं नगर प्रभारी पं.जयनारायण कौशिक के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया इस दौरान आकाश छोकर ,नितिन प्रजापति, शिवम शर्मा मौजूद रहे। जहांगीरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगबीर सिंह ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन की मौजूदगी में नामांकन किया इस दौरान यशपाल कोली, जयप्रकाश,सतवीर चौहान एवं अनिल मौजूद रहे।