जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सूरजपुर में व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।


गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सूरजपुर में व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन किया गया l प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता के सानिध्य में आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज व्यापार बंधु मीटिंग में शिरकत की l प्रदेश अध्यक्ष विकास जी ने सबसे पहले कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रचित हत्याकांड के ऊपर जवाब मांगा l जैन ने कहा कि जब तक रचित हत्याकांड का खुलासा नहीं होता तो व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे l यदि व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो देश बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है l जिलाधिकारी ने इस मुद्दे पर कहा कि हम जल्द से जल्द इस हत्याकांड को सुलझा देंगे l जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि यदि ईवे बिल में छोटी त्रुटि हो  तो गाड़ी को बंद ना कर,उसी जगह पर जुर्माना लेकर छोड़ दी जाए l प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल ने तिगड़ी में जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा l उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और नोएडा पुलिस आपस में तालमेल बिठाए l इसमें व्यापारियों को ना घसीटे l ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने  ट्रैफिक मैं अव्यवस्थाओं की जानकारी ट्रैफिक इंचार्ज को दी l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बरोला और भंगेल एलिवेटेड रोड पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी l जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों की समस्याओं को समझते हुए तत्काल प्रभाव से सेतु निगम को फोन किया और कहा कि सड़कें पहले ठीक करवाई जाए l फ्लाईओवर जब बनेगा देखा जाएगा l व्यापार मंडल के द्वारा सरफेस पार्किंग के लिए ट्रैफिक   इंचार्ज को ज्ञापन दिया गया l व्यापार मंडल ने ट्रैफिक इंचार्ज से डिमांड की की सड़क के दोनों तरफ पीली पट्टी बनाई जाए और जो गाड़ी पीली पट्टी के अंदर खड़ी गाड़ी का चालान ना किया जाए l इस पर पुलिस विभाग और नोएडा अथॉरिटी ने आपस में चर्चा की और बहुत जल्द पीली पट्टी बनाने का आश्वासन दिया l सेक्टर 51 के यू टर्न  को बंद करने के लिए मनीष शर्मा ने विशेष तौर पर आग्रह किया l उन्होंने बताया कि इसी वजह से यहां जाम लगता है l जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को आदेश दिया कि गौतम बुध नगर जिले में व्यापारियों को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े l इसलिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं l जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी अधिकारी को कोई भी दिक्कत हो तो पर्सनल तौर पर भी मुझसे मिल सकता है l आज  व्यापार  बंधु मीटिंग में मुख्य रूप से जिलाधिकारी मनीष वर्मा जी डीसीपी राम भजन सिंह जीएसटी विभाग से  एडीशनल कमिश्नर श्री अखिलेश सिंह, नोएडा अथॉरिटी से कुमार संजय  उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से चेयरमैन नवनीत गुप्ता   प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सचिन गोयल किशन राजपूत नरेश गर्ग विवेक अग्रवाल मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह प्रजापति प्रवीण गर्ग सौरभ सिंघल मनीष शर्मा   शिवा चौहान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l