राजकुमार चुनाव के बाद सभी वादों को पूरा करेंगे


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


 नोएडा एम्पलाईज एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव 28 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए राजकुमार पैनल ने 27 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया है। राजकुमार पैनल ने दावा किया कि चुनाव के बाद सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

 सेक्टर-51 में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजकुमार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चैधरी राजकुमार सिंह ने कहा कि जारी 27 सूत्रीय घोषणा-पत्र का चुनाव के बाद पूरी तरह से अमल में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में एनईए के अध्यक्षीय पद के दौरान उन्होंने प्राधिकरण के कर्मचारियों के हित में अनेक कार्य किए थे, जिसका फायदा पैनल के सभी प्रत्याशियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजकुमार पैनल में वह स्वयं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है। महासचिव पद के लिए थानसिंह, उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र शर्मा व वीरपाल। कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चंद तथा सचिव पद पर नीरज राणा और अमित कुमार है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अपराहन 2 बजे तक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में मत डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में जिन कर्मियों को आवेदन के पश्चात स्टाफ भवन आंवटित नहीं हुए हैं, उनको अतिशीघ्र वरीयता के आधार पर स्टाफ भवन आवंटित करवाया जायेग। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भी दो कमरों का स्टाफ भवन आंवटित कराया जायेगा।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image