धर्मेंद्र शर्मा ने सुरेन्द्र महाजन को नीलगिरी अपार्टमेंट की अध्यक्ष बनने पर बधाई दी


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


सेक्टर-34 के नीलगिरी-3 अपार्टमेंट के  चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें 4 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ,अध्यक्ष पद पर श्रीमती एस महाजन, उपाध्यक्ष पद पर अनुभा उपाध्याय, सचिव पद पर बी के सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद पर नरेश किशवान,बोर्ड मेम्बर के पद पर चुनाव हुए जिसमें संजीव भाटिया निर्वाचित हुए।

 धर्मेन्द्र शर्मा चुनाव पर्यवेक्षक,कर्नल डॉ डी महापात्रा पर्यवेक्षक एवं कैप्टन ए एम सूरज  चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ । फेडरेशन आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की तरफ से नयी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।