जीएल बजाज कालेज के तत्वावधान में प्राकृतिक संपत्ति के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रन फार अर्थ मैराथन का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।


नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कालेज के तत्वावधान में प्राकृतिक संपत्ति के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रन फार अर्थ मैराथन का आयोजन किया गया। रन फार अर्थ की शुरुआत जीएल बजाज कालेज के गेट से हुई। मैराथन में जीएल बजाज कॉलिज के छात्रों के साथ साथ विभिन्न स्कूल से आए छात्रों, युवाओं और सोसायटी व सेक्टर से आए लोगों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। दौड़ के माध्यम से मृदा (मिट्टी) संरक्षण का भी संदेश दिया गया। मुख्य अथिति ईश फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव सद्गुरु ने वीडियो संदेश के माध्यम से दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जागरूक किया। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखाई दी जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया था। सभी लोग सुबह छह बजे आयोजन स्थल पर पहुँच गए। दौड़ में शामिल सभी लोगों की टी शर्ट का वितरण किया गया। काॅलिज में इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर डॉ० मानस कुमार मिश्रा व मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ० मुकुल गुप्ता ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। सात किलोमीटर की मैराथन जीएल बजाज कालेज से शुरू होकर एक्सपो मार्ट गोलचक्कर नॉलेज पार्क के विभिन्न कालेजों के सामने से होते हुए पुनः जीएल बजाज कॉलिज के गेट पर आकर समाप्त हुई। मैराथन में विराल भाटी ने पहला, रामू ने दूसरा व हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मैडल व पुरस्कार दिए। इस दौरान कॉलिज के सभी अधिकारी और अध्यापकगण मौजूद रहे।