दिल्ली (अमन इंडिया ) ।
राष्ट्र निर्माण पार्टी द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन गुरु रामदास नगर कथूरिया सेवा सदन में किया गया जिसमें दिल्ली के जाने-माने डॉक्टर उपस्थित हुए इस कैंप के द्वारा जनरल फिजिशियन दंत चिकित्सक , फिजियोथैरेपी, आयुर्वेद, होम्योपैथिक ,आंखों की जांच नाक कान गले की जांच शुगर ब्लड प्रेशर जैसी आदि की जांचें निशुल्क करवाई गई वह भी उपकरणों द्वारा । इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट् निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार ने फीता काटकर की उन्होंने लोगो को कहा कि इन दिनों अपने स्वस्थ का खयाल रखें हर वायरल कोरोना नही होता अपनी समय समय पर जांच जरूर करते रहे । दानवीर ने बताया इस कैंप में लगभग 400 लोगो ने अपनी जांच और परामर्श लिया इसमें सम्मिलित किए गए वेदराज अरविंद शर्मा , कविराज चक्रपाणि, वेद गरुड़ध्वज , डॉ उपहार शर्मा, डॉक्टर जी,एन सिंह , डॉक्टर कमल गुप्ता, डॉ शिखा कंसल, शार्प साइड आई हॉस्पिटल आदि ने अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान की इस मेडिकल का संचालन दानवीर, अनुज शर्मा ,आचार्य दुष्यंत, सतीश शर्मा, मनोज वीणा आदि कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉक्टर चंद्रमौली शर्मा ने सभी चिकित्सकों को का आभार प्रकट किया