देश में पहली बार एक साथ पी(एक्सएल), लेज़र के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट्स का अनुभव मिलेगा एक ही जगह पर
दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एग्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा में अपने 7-स्क्रीन के सुपरप्लेक्स को रिमॉडल करके सिनेमाप्रेमियों के लिए उनका सबसे पसंदीदा मूवी डेस्टिनेशन फिर से शुरू कर दिया है, जिससे फिल्म सिटी को मनोरंजन के लिए एक और लैंडमार्क जगह मिल गई है। इस रेनोवेटेड सिनेमा को लगभग 3 सालों के बाद दोबारा खोला गया है, और इस बार यह ज्यादा बड़ा एवं ज्यादा शानदार अनुभव देने वाले सिनेमा कॉन्सेप्ट, पी(एक्सएल), लेज़र के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट्स लेकर आया है, जो पीवीआर के राष्ट्रीय सर्किट में पहली बार हुआ है। लेज़र के साथ आईमैक्स उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऑडिटोरियम है।
भारत के सबसे बड़े और सबसे विशाल शॉपिंग मॉल्स में से एक में स्थित, इस सिनेमा में 1712 मेहमान बैठ सकते हैं और यहाँ पर दो लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट - पी (एक्सएल) और लेज़र के साथ आईमैक्स एक ही छत के नीचे पेश किए गए हैं। इन दोनों में से हर फॉर्मेट की अपनी अलग अद्वितीय खूबियाँ हैं। मूवीप्रेमियों को सर्वश्रेष्ठ थिएट्रिकल अनुभव प्रदान करते हुए इस नए सुपरप्लेक्स में 4के प्रोजेक्टर हैं, जो अल्ट्रा-हाई रिज़ॉल्यूशन, शार्प एवं ब्राईट इमेज प्रदान करते हैं। इसके अलावा, साउंड के अतुलनीय अनुभव के लिए इन ऑडीज़ में आधुनिक डॉल्बी एटमॉस और नैक्स्ट जनरेशन की 3डी टेक्नॉलॉजी है। इन 4-प्रीमियम ऑडिटोरियम्स में अंतिम कतार में संपूर्ण आराम के लिए रिक्लाईनर लगे हुए हैं। अत्यधिक खूबसूरत डिज़ाईन के साथ यहाँ पर विस्तृत फूड मेन्यू विश्वप्रसिद्ध शेफ्स द्वारा तैयार किया गया है। भोजनप्रेमियों के लिए स्ट्रीट फूड और लाईव किचन परोसने के लिए कंसेशनेयर भी पेश किया गया है।
शेफ्स ने एक विस्तृत मेन्यू तैयार किया है, जिसमें पूरे विश्व की रसोई का एक अद्वितीय अनुभव मिलता है। कंपनी में पहली बार एक ही सिनेमा में चार अद्वितीय कॉन्सेप्ट पेश किए जा रहे हैं। इनमें चाट, कबाब रोल, पुलाव, और कुल्चा जैसे भिन्न-भिन्न व्यंजन पेश करने के लिए एक बेहतरीन भारतीय स्ट्रीट फूड ब्रांड, मसाला ट्रेल; पहला इन-हाउस साउथ इंडियन ब्रांड, स्वामीज़; डिम सम्स के विस्तृत संग्रह, मोनास्ट्री रोड स्टाईल मोमोज़, चावल और नूडल बाउल्स का विशाल संग्रह, वॉक्स एंड मोर और स्वादिष्ट फ्रेंच फ्राईज़ बेस्ड कॉन्सेप्ट, ब्रांड का पाउटिन का रूपांतरण, द फ्राईज़ फैक्टरी शामिल हैं।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अजय बिजली ने कहा, ‘‘हमें देश में अपने सभी प्रीमियम स्क्रीन फॉर्मेट्स के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इनकी बढ़ती मांग के कारण हमने अपनी प्रतिष्ठित मॉल ऑफ इंडिया प्रॉपर्टी के पुनः लॉन्च के साथ 3 शानदार सिनेमा फॉर्मेट्स पेश किए हैं। सिनेमा को ज्यादा एक्सपीरियंशल बनाना पीवीआर की रणनीति है और नोएडा का यह सुपरप्लेक्स उसी दिशा में एक कदम है। उत्तर प्रदेश में एक समग्र परिवेश और उपभोक्ता बाजार के साथ भारी परिवर्तन हुआ है। यहाँ वृद्धि की अपार संभावना के साथ हम इस राज्य में अपना निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
लेज़र के साथ आईमैक्स को केवल आईमैक्स स्क्रींस के लिए खास डिज़ाईन किया गया है। इसमें नैक्स्ट जनरेशन का 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम एक विशेष अनुभव प्रदान करता है, जिसमें एक नए ऑप्टिकल इंजन और प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजीज़ की मदद से बेहतर रिज़ॉल्यूशन, ज्यादा शार्प एवं ब्राईट इमेज, गहरा कॉन्ट्रैस्ट तथा स्क्रीन पर सबसे शानदार एवं विशेष कलर्स का अहसास मिलता है। इस नए अनुभव में आईमैक्स की सराउंड साउंड टेक्नॉलॉजी भी है, जो बेहतरीन और इमर्सिव ऑडियो के लिए ज्यादा डाईनैमिक रेंज और प्रेसिज़न प्रदान करती है।
पीवीआर का होमग्रोन बड़ी मूवी स्क्रीन का फॉर्मेट पी (एक्सएल) प्रीमियम एक्स्ट्रा लार्ज फीचर के रूप में मशहूर है, इसमें एक्स्ट्रा-लार्ज वॉल-टू-वॉल स्क्रीन, अत्याधुनिक डॉल्बी एटमॉस साउंड और कस्टमाईज़्ड 3डी ग्लासेज़ के साथ लेज़र 4के प्रोजेक्शन सिस्टम है, जो मूवी के छोटे से छोटे विस्तार को भी जीवंत कर देता है। 4डीएक्स सिनेमा के परिदृश्य को देखने से अनुभव करने में तब्दील कर देता है। ये जबरदस्त वास्तविक इफेक्ट हाई-टेक मोशन सीट्स और स्पेशल इफेक्ट्स जैसे हवा, कोहरा, बिजली, बुलबुलों, पानी, बारिश और खुशबूक के साथ 2डी और 3डी फॉर्मेट्स, दोनों में सभी इंद्रियों को जाग्रत कर देते हैं। ये इफेक्ट स्क्रीन पर चल रहे एक्शन के पूरे तालमेल में काम करते हैं, जिससे सबसे ज्यादा आकर्षक और शानदार सिनेमेटिक अनुभव प्राप्त होता है।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सीओओ-लग्ज़री कलेक्शन एवं इंटरनेशनल बिज़नेस, श्री रेनॉड पैलियेर ने कहा, ‘‘हमें नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित मॉल ऑफ इंडिया में भारत के सबसे पसंदीदा सिनेमाज़ में से एक, पीवीआर को एक नए अवतार में पेश करने की खुशी है। यह तेजी से बढ़ता शहर उत्तर प्रदेश में विकास का इंजन है और यहाँ पर एक विशाल बाजार, बड़ी आबादी और प्रवासी जनसंख्या है, और दिल्ली से इसकी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यह नोएडा में हमारा दूसरा सुपरप्लेक्स है, लेकिन यह शहर इतना बड़ा है कि यहाँ पर इसी तरह के एक और मल्टीप्लेक्स की जरूरत है, क्योंकि यहाँ पर कई ब्लूचिप कंपनियाँ, शैक्षणिक संस्थान और आवासीय सोसायटीज़ हैं। यह नया मल्टीप्लेक्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मूवीप्रेमियों के लिए शानदार सिनेमा अनुभव और स्वादिष्ट खाना प्रस्तुत करेगा।