र्देशिका डॉ पल्लवी शर्मा और निर्देशक डॉ श्रीकांत शर्मा ने सूडान के प्रतिनिधि मंडल को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


रिपब्लिक ऑफ साउथ सूडान के संसदीय दल के प्रतिनिधि ने सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान का दौरा किया। इस दर में विक्टोरिया सैमूल, एम्बेस्टर थॉमस, इलीस्पना, आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल की निर्देशिका डॉ पल्लवी शर्मा और निर्देशक डॉ श्रीकांत शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी बताई।