सैमसंग इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया

लखनऊ विश्‍वविद्यालय में 'सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस' के पहले बैच के छात्रों ने माननीय मुख्‍यमंत्री, श्री योगी आदित्‍यनाथ, उत्‍तर प्रदेश की उपस्थिति में हासिल की एआई, आईओटी, बिग डाटा, कोडिंग और प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम में स्‍नातक डिग्री



प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम का उद्देश्‍य छात्रों को भविष्‍य के तकनीकी कौशल के साथ रोजगार के लिए तैयार करना है

सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस प्रोग्राम के तहत, 2023 में भारत के 8 शहरों में 3000 कमजोर वर्ग के युवाओं को एआई, आईओटी, बिग डाटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में किया जाएगा कौशल प्रदान


लखनऊ (अमन इंडिया ) ।  सैमसंग इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस ने आज लखनऊ विश्‍वविद्यालय में 383 छात्रों के अपने पहले बैच के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स, बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रमों को पूरा किया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत का मजबूत भागीदार बनने, देश के युवाओं को सशक्‍त बनाने और कंपनी के दृष्टिकोण #PoweringDigitalIndia को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।


सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल 775 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच के 383 छात्रों में से 110 को एआई में, 62 को आईओटी में, 51 को बिग डेटा में और 160 को कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में प्रशिक्षित किया गया है। छात्रों को माननीय मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपे गए। 

कार्यक्रम में नामांकित युवा कक्षा प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं और आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थ‍िंग्‍स, बिग डेटा और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में से चयनित अपने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपने हाथों में लिए गए प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करेंगे। उन्‍हें अपनी रोजगार क्षमता बढाने के लिए सॉफ्ट स्किल्‍स प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और संबंधित संगठनों में जॉब प्‍लेसमेंट प्रदान किया जाएगा।


एआई कोर्स का चयन करने वालों को 270 घंटे के थ्‍योरी प्रशिक्षण से गुजरना होगा और 80 घंटे का प्रोजेक्‍ट वर्क पूरा करना होगा, जबकि आईटी या बिग डेटा कोर्स करने वालों को 160 घंटे के प्रशिक्षण के साथ 80 घंटे का प्रोजेक्‍ट वर्क पूरा करना होगा। कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग पाठ्यक्रम का चयन करने वाले प्रतिभागियों को 80 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्‍त करेंगे और एक हैकाथॉन का हिस्‍सा बनेंगे।


लखनऊ विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने उद्योग अनुरूप विषयों पर कैपस्‍टोन प्रोजेक्‍ट सहित आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थ‍िंग्‍स, बिग डेटा में अपने पाठ्यक्रम को पूरा किया है। कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग के छात्रों ने लखनऊ विश्‍वविद्यालय परिसर में आयोजित 3 दिवसीय हैकाथॉन में भाग लेने सहित अपना पाठ्यक्रम पूरा किया है, जहां उन्‍होंने उन्‍हें दी गई प्रॉब्‍लम स्‍टेटमेंट के आधार पर कोड विकसित किए।



इस अवसर पर बोलते हुए, श्री योगी आदित्‍यनाथ, माननीय मुख्‍यमंत्री, उत्‍तर प्रदेश ने कहा, "युवाओं का कौशल विकास करना उत्‍तर प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। हम सैमसंग की इस पहल का स्‍वागत करते हैं, जो हमारे छात्रों को रोजगारोन्‍मुख भविष्‍य के तकनीकी कौशल प्रदान करेगी। सैमसंग कई वर्षों से उत्‍तर प्रदेश का मजबूत भागीदार रहा है और यह कार्यक्रम हमारी इस भागीदारी को और मजबूत करेगा।"


दीक्षांत समारोह में श्री नंद गोपाल गुप्‍ता, माननीय उद्योग विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्‍साहन मंत्री, उत्‍तर प्रदेश सरकार; श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्‍य सचिव, उत्‍तर प्रदेश सरकार; श्री मनोज कुमार सिंह, कृषि उपज आयुक्‍त, उद्योग एवं अधोसंरचना विकास आयुक्‍त, उत्‍तर प्रदेश सरकार;  प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्‍वविद्यालय, डा. अभिलाषा गौर, सीओओ (कार्यवाहक सीईओ), ईएसएससीआई, भी उपस्थित थे। सैमसंग की ओर से श्री जेबी पार्क, प्रेसिडेंट और सीईओ, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया, श्री ह्यून किम, कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया और श्री पार्थो घोष, हेड, सीएसआर एवं संचार, सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया उपस्थित थे।