ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में देविका वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें बिल्डर के द्वारा पिछले साढ़े तीन वर्षों से की जा रही घोर लापरवाही के ऊपर रेरा में जाने का निर्णय लिया गयाl
इसमें सभी सदस्यों ने बिल्डर के प्रति क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि इतने पत्र देने के बावजूद बिल्डर किसी भी बात का उत्तर नहीं देता और हम लोग मूलभूत सुविधाओं जैसे पार्किंग सुरक्षा गार्ड क्लब हाउस स्विमिंग पूल तथा साफ सफाई के मुद्दों को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं और बिल्डर शिकायत करने पर भी इन सब मामलों पर कोई ठोस उत्तर या कब तक बनेगा इसकी कोई समय सीमा नहीं दे रहा है ऐसे में हम लोगों के पास रेरा में शिकायत दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा आज की बैठक में रेरा विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के० के० सिंह और नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बैठक को संबोधित किया ।
आज की बैठक में देविका वेलफेयर एसोसिएशन के श्री आनंद सिंह एमएस रावत आशीष कुलकर्णी कमल थापा अरविंद पांडे अमित कुमार शिरीष पांडे, ब्रजेश कुमार, सोनू शर्मा , चंद्रशेखर गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा , दीपक दुबे, नेफोमा टीम से उमेश सिंह, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे ।