नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए समाज के लोगो के लिए ठंडे शर्बत की छब्बील लगाई गयी जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों को तपती गर्मी में राहत प्राप्त हुई । इस नेक कार्य में अध्यक्ष विपिन मल्हान, महासचिव सूरज वर्मा ,राहुल नैयर , एम पी सिंह , नीरू शर्मा , इन्दरपाल खण्डपुर , रणधीर सिंह , राजन खुराना , संदीप मेहंदीरत्ता , बी के सेठ , संदीप वीरमानी एवं संस्था से जुड़े सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया ।