दिल्ली (अमन इंडिया अकरम चौधरी) ।
22 मई को दिल्ली एयरपोर्ट पर पवित्र हज यात्रा 2023 के लिए हज यात्रियों की प्रथम उड़ान का उद्घाटन समारोह किया गया । इस मौके पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ,राज्यपाल दिल्ली विनय कुमार सक्सेना , सऊदी अरब के एंबेसडर जनाब सालेह बिन हुसैनी , दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमती कौशर जहां , हज इंस्पेक्शन कमेटी के मेंबर जनाब हैदर आजम साहब, पूर्व मेंबर सेंट्रल हज कमेटी जनाब इरफान साहब,सहित कई धर्मगुरु एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मेंबर हज कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश सरकार होने के नाते मेने भी प्रतिनिधित्व किया।।सरफराज अली मेंबर हज कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश सरकार