जीएल बजाज के द्वारा महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम (WEDP) का ऑनलाइन रूप से आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।


जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन और ई-सेल के द्वारा महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम (WEDP) का ऑनलाइन रूप से आयोजन किया  गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रीय उद्यमिता बोर्ड (NEB) और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के द्वारा प्रायोजित किया गया। वर्ल्ड एसोसिएशन फॉर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज की कार्यकारी निदेशक  डॉ० संपा बनर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रतिभागी महिलाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया।  विशिष्ठ अतिथि पूजा मोंगा ने अपने उद्यमशीलता के सफर और अनुभव को साझा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ५० से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसमें 30 से अधिक वक्ताओं ने अपने अनुभव को साझा किया। कॉलिज के मेंटर और सलाहकार डॉ० एस० पी० मिश्रा ने कार्यक्रम की रूप रेखा को बताया। कॉलिज के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ० पूर्णेंदु शेखर पाण्डेय और आकाश निगम ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका दीप्ति दोहरे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रो० शशांक अवस्थी, प्रो० संसार सिंह चौहान, प्रो० नरेश कुमार ढुल और विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image