भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ! कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम एवं समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ हुई! कार्यक्रम में पूरे नोएडा के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया! नई कार्यकारिणी में श्री अजय अग्रवाल जी अध्यक्ष,श्री प्रमोद शर्मा जी महासचिव,श्री ओपी बंसल जी कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती स्मृति गुप्ता को महिला संयोजिका के रूप में वर्ष 2023 24:00 के लिए चुना गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय अग्रवाल जी ने की।


  मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ! पूज्य कौशल किशोर जी ने सेवा भाव से सामाजिक करने से व्यक्ति को किस तरह ने केवल आत्मिक सुख मिलता है अपितु वह व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में बहुत प्रगति कर्ता है! डॉक्टर महेश शर्मा संसद सदस्य गौतम बुद्धनगर ने भारत विकास परिषद के द्वारा देश के विभिन्न भागों में किए गए सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की! 


श्री महेश बाबू गुप्ता,राष्ट्रीय वित्त सचिव भारतीय विकास परिषद ने आशा व्यक्त की जैसा कि शाखा के नाम के साथ  स्वर्णिम शब्द जुड़ा हुआ है यह शाखा पूरे भारत वर्ष के अंदर अपने नाम को सार्थक सिद्ध करेगी! श्री पंकज सक्सेना जी प्रांतीय अध्यक्ष,श्री नरेंद्र शर्मा जी प्रांतीय मंत्री न अपने विचार व्यक्त किए! 


 निवर्तमान अध्यक्ष श्री नैवेद्य शर्मा जी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और उन्होंने बताया कोविड काल होने के बावजूद भी पिछले 2 वर्षो के अंदर भारत विकास परिषद स्वर्णिम ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए और उन सेवा कार्यों में एक गर्ल्स कॉलेज को अडॉप्ट करना उसके अंदर सेफ्टी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाना,कॉपी किताब बांटना व सर्दी में स्वेटर बांटने जैसे विभिन्न कार्यक्रम हुए! कोबिड काल में भी जिम्स,ग्रेटर नोएडा के को बहुत बड़ी मात्रा में उन्होंने सहयोग के आधार पर नवीन उपकरण दान किए!  उन्होंने नई कार्यकारिणी से आशा व्यक्त की आने वाला वर्ष भारत विकास परिषद के लिए बहुत ही स्वर्णिम साबित होगा!


कार्यक्रम मैं श्रीमती सुमन गुप्ता ,श्री मुकुल बाजपेई, सीए भगवानदास गुप्ता,बलराज  गोयल श्री अनिल शर्मा,श्री महेंद्र जी,श्री अनिल शर्मा,श्री सर्वेश शर्मा श्री जवाहर लाल गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही!कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रमोद शर्मा जी महासचिव ने किया धन्यवाद प्रस्ताव श्री ओपी बंसल जी कोषाध्यक्ष ने किया।