नोएडा (अमन इंडिया )। उत्तर प्रदेश में प्रांतीय स्तर पर 2550वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का शंखनाद समारोह राष्ट्रसंत पट्टशिष्य परम्पराचार्य प्रज्ञ सागर जी मुनिराज के पावन मार्गदर्शन एवं सानिध्य में डायमंड बैंकेट हॉल सेक्टर 51समीप जैन मंदिर एफ-1ए सेक्टर 50 नोएडा उत्तर प्रदेश में रविवार 4 जून 2023 को बहुत ही धूम धाम से आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महेश शर्मा जी नोएडा सांसद, मनोज तिवारी सांसद प्रदीप आदित्य , पीठाधीश रविन्द्र कीर्ति पीठाधीश सुरेंद्र कीर्ति कुलाधिपतिसुरेश जैन (TMU)इन सभी की विशेष उपस्थिती रही
डॉ महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में शंखनाद किया और कहा कि इस 2550 वें निर्वाण महोत्सव के लिए भगवान महावीर प्रेरणा केंद्र, शोध केंद्र की स्थापना होगी उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा साथ ही माननीय मुखयमंत्री जी ने वीडियो संदेश के द्वारा यह बोला कि भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार का पूर्ण सगयोग रहेगा साथ ही माननीय उपमुख्यमंत्री का भी वीडियो संदेश एवम श्री विजय सांपला जी का और जनरल वीके सिंह जी का भी वीडियो संदेश आया था*परम्पराचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी मुनिराज* ने कहा भगवान महावीर स्वामी की अहिंसा से ही विश्व मे शांति और समृद्धि हो सकती है इसलिए आज के समय मे भी अहिंसा के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने अपने संदेश को वीडियो के माध्यम से भेज करके भगवान महावीर को विनयांजलि अर्पित की मेरा बहुत मंगल आशीर्वाद। भगवान महावीर निर्वाण महोतस्व समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन एवं मुख्य संजोजक श्री सत्यभूषण जैन जी महामंत्री डॉ दीपक जैन जी का भी इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा व इस कार्यक्रम के आयोजक श्री दिगम्बर जैन भगवान पार्श्वनाथ प्रभावना समिति के पदाधिकारी श्री दिनेश जैन फ़्लेक्स व श्री योगेश किशोर जैन जी , पंकज जैन जी, प्रदीप जैन जी, दिनेश जैन जी, शरद जैन , के के जैन जी, संगीता जैन,देवेंद्र जैन पवन जैन एवं समस्त कार्यकारणी द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।