भाकियू का घर बचाओ गांव बचाओ अट्टा गांव मे आंदोलन शुरू


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  भारतीय किसान यूनियन का नोएडा प्राधिकरण की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना 31मई 2023 अट्टा गांव मे किसान का 40 साल पुराने घर को जबरन तोड़ा गया नोएडा प्राधिकरण भूमि पर कब्जा चाहता था इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के बीच में आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा आग्रह पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से 1 मई 2023  वार्ता की गई जो विफल रही सभी ग्राम वासियों द्वारा एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठकर निर्णय लिया घर बचाओ गांव बचाओ आंदोलन का आगाज हुआ नोएडा प्राधिकरण की  तानाशाही के खिलाफ आज 2 जून 2023 को धरना स्थल पर पंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता राम कुमार अवाना ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष  अशोक भाटी ने किया जिसमें मुख्य वक्ता रूप मे परविंदर अवाना नत्थू राम नेताजी फिरेराम ज्ञानेंद्र अवाना , जगदीश अवाना , मनोज मावी , भरत प्रधान , सुमित तवर , शोभाराम भाटी , धनंजय भड़ाना श्रीपाल कसाना रामवीर हवलदार अन्य लोग रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी मैं आने वाली 12 जून 2023 को धरना स्थल की शिव मंदिर अट्टा ग्राम में बड़ी पंचायत का ऐलान किया आगे की रणनीति पर 12 जून की पंचायत में निर्णय लिया जाएगा मिंटू अवाना सूरज अवाना ओम सिंह अवाना सुंदर बाबा प्रशांत वेसोया विक्रम अवाना नरेश पंडित सुनील अवाना अनिल अवाना राजवीर रविंद्र भगत जी सचिन अवाना  सहित सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे