प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गये इस योग दिवस के आयोजन को विश्व ने सराहा : सतेंद्र सिसोदिया

नोएडा। सेक्टर 6 स्थित एनईए भवन में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन भारत विकास परिषद भारतीय जनता पार्टी नौएडा महानगर एंव नौएडा विकास प्राधिकरण द्वारा नौएडा वासियों के सहयोग से 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक इन्डोर स्टेडियम सैक्टर-21ए नौएडा में मनाये जा रहे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि महर्षि डा. राजेश योगी संस्थापक आरोग्यम रिसर्च फाउंडेशन नौएडा के मार्ग दर्शन में योग किया जाएगा। विपिन कुमार मल्हन ने नौएडा की जनता से अपील की कि वे अपने परिवार सहित 21 जून को प्रातः 7:00 बजे इन्डोर स्टेडियम, सैक्टर-21ए, नौएडा में उपस्थित होकर इस विशाल योग दिवस को सफल बनाये ।

विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट व उनके लिए जल-पान की व्यवस्था भी की गई है। अन्त में विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि योगा का यह कार्यक्रम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहयोग करेगा ।

सांसद गौतमबुद्ध नगर डा महेश शर्मा ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है विश्व के 164 देश 21 जून को योग दिवस मनाते हैं। योग करने से शक्ति मिलती है इसलिए योग के महत्व को समझे और योगा को जीवन का हिस्सा बनाएं । साथ ही डा महेश शर्मा ने बताया इस वर्ष केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगीं।

महर्षि डा. राजेश योगी संस्थापक आरोग्यम रिसर्च फाउंडेशन नौएडा ने बताया कि प्रोटोकोल के तहत योग (सरल अभ्यास) कराये जायेगें ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गये इस योग दिवस के आयोजन को विश्व ने सराहा है, इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, जिला उपाध्यक्ष गिरजा सिंह , महासचिव वी. के. सेठ, वरि० उपाध्यक्ष राकेश कोहली, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, आर0एम0 जिंदल, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैययर, विरेन्द्र नरूला, मयंक गुप्ता के साथ-साथ अतुल कांत वर्मा, अजय अग्रवाल एंव भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, सचिव अनुज गुप्ता के साथ-साथ केशव गंगल, भारतीय जनता पाटी के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिलामहामंत्री गणेश जाटव, नोएडा इम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. कुशल पाल सिंह मौजूद रहे।