शिव शक्ति जन शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा अमरनाथ बर्फानी बालटाल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक ट्रक सामग्री भेजी



नोएडा (अमन इंडिया ) । शिव शक्ति जन शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा अमरनाथ बर्फानी बालटाल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आई 70 सेक्टर 9 पर आज दिनांक 24 जून को एक ट्रक सामग्री को  पूजा अर्चना के उपरांत झंडी दिखा कर रवाना किया गया कृषि बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकाश गुप्ता जी ,पूर्व विधयाक प्रत्याशी रवि कांत मिश्रा जी, संरक्षक श्री उमा शंकर गर्ग जी संस्था के चेयरमैन श्री धर्मपाल गोयल जी मुख्य संरक्षक श्री कुशलपाल चौधरी जी उप चेयरमैन श्री रामवीर शर्मा जी श्री अनिल गोयल भोले जी सह संस्थापक जी श्री संजय भूषण सह संथापक राजकुमार गर्ग जी संरक्षक श्री शत नारायण गोयल जी संरक्षक श्री तरुण राज जी संरक्षक श्री मुकेश गोयल जी संरक्षक श्री रविंदर चौधरी जी संरक्षक श्री राधा कृष्ण गर्ग जी संरक्षक श्री मानव गोयल जी संरक्षक श्री मनीष गुप्ता जी श्री मनीष गोयल जी श्री डॉ एस पी जैन जी श्री रामविलाश गर्ग जी श्री मोती राम गुप्ता जी श्री मुकेश मंगल जी श्री पवन गोयल जी श्री राजेन्द्र गर्ग जी श्री शान्तनु मित्तल जी बहुत बड़ी संख्या में महिला मात्र शक्ति आदि उपस्थित बहुत बड़ी जन संख्या में जनमानस द्वरा विगत 16 जून को भी एक ट्रक सामग्री पहले भी रवाना की जा चुकी है इस अवसर पर उपस्थित सभी शिव भक्तों के लिये एक भण्डारे का आयोजन भी रखा गया था जिसमे सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और पवित्र अमरनाथ यात्रा को सुखद सुलभ सुरक्षित बनाने का सरकार से आग्रह किया बम बम भोले के उद्घोष के साथ आज का पवित्र पुण्य कार्य सम्प्पण हुआ सभी पधारे शिव भक्तों का शिव शक्ति जन सेवा समिति हिर्दय से आभार प्रकट करती है और आशा करती है ये भक्ति सहयोग विस्वाश संस्था पर सदैव बना रहे ।