मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की अपील की



मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी 


योग भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार जिससे प्रधानमंत्री  ने पूरी दुनिया को परिचित कराया


योग स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम


मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की अपील की


लखनऊ  ( अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि योग, भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है, जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है। प्रारम्भ से ही योग हमारी सनातन परम्परा का अभिन्न अंग रहा है। योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। योग स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जून से 21 जून, 2023 तक ‘योग सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश भर में योग पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि योग सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। उन्हांने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा कि योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। 


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image