युवा कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर बच्चो को मिष्ठान वितरण की

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में सेक्टर 8, 9, 10 बांस बल्ली मार्केट चौराहा पर कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता व  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के जन्मदिवस पर बच्चो को  मिष्ठान वितरण कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया ।



इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि  राहुल गांधी इस समय देश में दबे ,कुचले, पिछड़े, नौजवान ,किसान ,मजदूर  की बुलंद आवाज है ।आज भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ  अगर कोई आवाज उठा रहा है तो अकेले राहुल गांधी है ।

       इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईसीसी  सदस्य व युवा कांग्रेस  जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, जगपाल चौहान , शेलेंद्र ठाकुर,परवेज इकबाल, विनोद शाह, प्रमोद शाह ,इकराम नवी, शाहरुख, वसीम, उमर फारूक, इकरार नवी, सलमान, आदिल, पूनम, राजवती राठौर, सोनी, कमरूनिशा, जगपाल चौहान, नजरुल, चमन , गुड्डू  व अन्य लोग व सैकड़ों संख्या में बच्चे मौजूद रहे।