नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शनिवार को नोएडा महानगर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत।
१) सुबह 10:00 से 12:00 के बीच में सेक्टर 31 निठारी में रोटरी क्लब ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान किया और माननीय अखिलेश यादव जी के 50 वें जन्मदिन पर 50 यूनिट ब्लड देने का काम किया और सभी लोगो ने उनकी लंबी आयु की कामना की, रक्तदान करने वाले मुख्य लोगों में डॉक्टर आश्रय गुप्ता ,बबलू चौहान,रेस पाल अवाना , विनोद यादव, राणा मुखर्जी, रविंदर ,सतवीर ,सौरभ, प्रवीण, सोनू, मनोज, मुमताज आलम, अनिल शर्मा, योगेश भाटी, उदय ,सुशीला भारती ,आदिल, उदयवीर, सुरेंद्र ,रोहित ,अखिल ,सोनू ,अमोल, उदय सिंह, राजकुमार, मनोज, दानिश ,गौरव ,अजीम, राहुल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे,महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि सपा कार्यकर्ता माननीय अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाएंगे और जिले भर में जनता के बीच जाकर लोक जन जागरण कार्यक्रम करेंगे जिसमें सपा सरकार के समय में हुए विकास कार्य के बारे में जनता को अवगत कराएंगे , समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए व्यापक लोक जागरण अभियान चलाकर आम जनता में चर्चा की जाएगी लोकसभा चुनाव 2024 को विजय लक्ष्य बनाकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया जाएगा
२). दूसरे कार्यक्रम के तहत सपा महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट में केक काटकर सपा मुखिया का जन्मदिन मनाया गया सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी, उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में वीर सिंह यादव, सुबे यादव ,सुनील चौधरी, जगत चौधरी , दीपक विग, ओमपाल राणा,राकेश यादव, भरत प्रधान ,विकास यादव , शकील सैफी, तस्लीम,संजय त्यागी , गौरव,विजेंदर त्यागी ,कमल गौतम ,बाबूलाल बंसल, नौशाद, रवि शर्मा ,महंकार सिंह तवर, बब्बू ,राहुल वर्मा ,राम सहेली, रेणुका, रेखा, महेश, पुष्पेंदर, विरेंद्र , लोकपाल,बाल्मीकि, मुकेश प्रधान, बबलू ,मुन्ना आलम, मोनू खारी ,वीरपाल प्रधान, रंजीत पटेल, तस्लीम, बबली, प्रेम, आमिर, बॉबी ,राहुल ,दिलशाद ,नरेंद्र, बिल्लू ,विपिन अग्रवाल ,रविंदर अर्जुन, कुलदीप ,संजय, केपी यादव, विवेक यादव ,प्रेमपाल, रवि ,कुलभूषण, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, सुरेंद्र गौतम ,सतवीर गौतम ,हीरालाल यादव, ओंकार, संजय ,सतीश, देवाशीष मुख्य रूप से मौजूद रहे
३). आज के तीसरे कार्यक्रम के तहत सेक्टर 16-17 जेजे कॉलोनी के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ सामग्री व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ,महासचिव विकास यादव ने कहा कि डॉ लोहिया जनेश्वर मिश्रा आदि नेताओं के बताए रास्ते को आत्मसात करते हुए समाजवादी आंदोलन की परंपरा को आगे बढ़ाने में सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रयत्नशील है कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में वीर बहादुर ,मुफ्ती मुबारक ,गौरव कुमार यादव ,हीरालाल यादव, सविता गुलाटी, सुनीता शारदा ,सुंदर यादव, दिव्यांशु, प्रेम ,सिकंदर पासवान, प्रिंस मुख्य रूप से मौजूद रहे।