किंगफिशर ने शुरु किया अपना पहला ऑनलाइन मर्चेन्डाइज़ स्टोर KF.LIFE: अब करें वर्ल्ड ऑफ गुड टाइम्स का अनुभव
दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स में से एक किंगफिशर ने अपने सबसे पहले ऑनलाइन मर्चेन्डाइज़ स्टोर KF.LIFE शुरु करने की घोषणा की है। बेंगलुरू स्थित द फैन्टम के साथ इस दिलचस्प भागीदारी के जरिये दुनियाभर के फैन्स के लिए किंगफिशर मर्चेन्डाइज़ पेश की जाएगी। इस पेशकश में स्टाइलिश बार एक्सेसरीज़, मज़ेदार बोर्ड गेम्स, खुबसूरत वॉल डेकोर साइनेज और ट्रेंडी कपड़े शामिल होंगे।
किंगफिशर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विक्रम बहल ने कहा, “किंगफिशर भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स में से एक है और हम अपने फैन्स के लिए एक्सक्लुसिव ब्रांड स्टोर लॉन्च कर रहे हैं। इस KF.LIFE स्टोर से लोग किंगफिशर की ब्रांडेड मर्चेन्डाइज़ खरीद सकते हैं। यह कलेक्शन आज की पीढ़ी में नए अनुभव हासिल करने की चाहत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। द फैन्टम के साथ हमारी पार्टनरशिप के साथ हम लोगों को उनके पसंदीदा एवं हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएंगे, जो कि किंगफिशर की लोकप्रियता के अनुकूल होंगे।”
फैन्टम ब्रांड्स प्रा. लि. के सह-संस्थापक तपन बंसल, नरेन निकम और विपुल माथुर ने कहा, “फैन्टम ब्रांड्स को किंगफिशर जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ने पर बेहद गर्व है। हम खुद भी किंगफिशर के फैन रहे हैं और इसलिए हम यह चाहते हैं कि KF.LIFE के माध्यम से उपभोक्ताओं को इस ब्रांड का खास अनुभव अलग-अलग प्रकार से मिल सके।”
इस ऑनलाइन मर्चेन्डाइज़ स्टोर में किंगफिशर फैन्स को ब्रांड के साथ करीब से जुड़ने और अपने पसंदीदा ब्रांड के कपड़े पहनने का मौका मिलेगा। ट्रेंडी कपड़ों से लेकर मज़ेदार बोर्ड गेम्स और स्टाइलिश बार एक्सेसरीज़ तक, प्रत्येक प्रोडक्ट को पूरी सजगता के साथ इन-हाउस डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोडक्ट्स युवा भारतीयों की आधुनिक जीवनशैली के लिए उपयुक्त होंगे।
किंगफिशर ब्रांडेड मर्चेन्डाइज़ KF.LIFE में उपलब्ध होगी, और साथ ही इसे विभिन्न ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। आपको अपने वार्डरोब को अपग्रेड करना हो, या अपनी गेमिंग नाइट्स को मज़ेदार बनाना हो, घर को सजाना की बात हो या फिर अपने होम बार को स्टाइलिश बनाना है, किंगफिशर का KF.LIFE स्टोर आपकी हर ज़रूरत पूरी करेगा।