नोएडा सपा व्यापार सभा की कार्यकारिणी घोषित
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा सेक्टर 33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर व्यापार सभा की कार्यकारिणी की घोषणा सेक्टर 33 में प्रेस वार्ता के दौरान की गई, बाबूलाल बंसल को नोएडा महानगर व्यापार सभा का अध्यक्ष बनाया गया जबकि शिव कुमार यादव को महासचिव इसके अलावा चार उपाध्यक्ष,विजेंद्र यादव मुसरत खान, हाजी खालिद व अंकुर बंसल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल सचिव अमित गौतम ,अरुण गोयल, रमेश कुमार, पुनीत गर्ग ,इस्लाम ,निश्चल ,दीपक मावी, पलास मालाकार सचिव वह कार्यकारिणी सदस्य में अनिल गोयल ,गगन गर्ग ,भास्कर राय ,संजय यादव ,प्रेम प्रकाश गौड़ ,उमेश सिंह गौतम, पलाश मालाबार ,उमेश सिंह ,निश्चल महानगर अध्यक्ष ने आश्रय गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्होंने नोएडा में छोटे व्यापारियों और बड़े व्यापारियों के साथ हो रहे शोषण का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है किसी भी व्यापारी वर्ग का शोषण नहीं करने दिया जाएगा प्रेस वार्ता में उपस्थित मुख्य लोगों में विकास यादव, विपिन अग्रवाल, गौरव कुमार यादव, मनोज गोयल, महकार सिंह तवर ,अनिल पंडित, सुरेंद्र गौतम, रामवीर यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे