नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन ग्राम शाहदरा सेक्टर-142 में ग्रुप108 बिल्डर के खिलाफ चल रहा है धरने को 8 दिन हो गए लेकिन आज तक प्रशासन ने किसानों की कोई सुध नही ली जिससे प्रशासन के खिलाफ किसानों मै रोष व्याप्त है
ज्ञात हो कि ग्राम शाहदरा के किसान जगत सिंह की 4 बीघा जमीन पर भूटानी बिल्डर ने अवैध कब्जा कर रखा है जबकि किसान द्वारा उसकी जमीन का आज तक कोई मुआवजा नहीं उठाया गया है और किसान की जमीन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी स्टे दे रखा है ! राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी जी ने कहा है भूटानी बिल्डर द्वारा किसान की जमीन पर कब्जा प्राधिकरण की मिलीभगत से किया गया है, भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने प्रेष वार्ता कर बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने विकास के नाम से अरजेसीं क्लोज लगाकर किसानों की जमीनों को अधिग्रहण कर भारी मुनाफा हासिल कर बिल्डरों को किसानों की जमीन दे दी गई किसानो को किसानी से वंचित कर दिए अधिग्रहण करते समय किसानों सें किये गए वादे फिस हो गए किसानो की पुरानी आबादियों को भी तोड़कर किसानों को बर्बाद करना चहाती है बलराज भाटी ने कहा कि पहले गांव की आबादी कम थी आज परिवार बढ गये है तो किसान अपनी जमीन पर मकान दुकान बनाते है तो वे अवैध हो जाते है जबकि जमीन किसान की और जबरदस्ती सरकार और प्राधिकरण की यदि किसान अपनी समस्याओ की आवाज उठाते है तो प्रशासन आवाज को डरा धमका कर दबाने का काम करता है लेकिन भारतीय किसान यूनियन (बलराज) किसानों की आवाज को दबने नही देगी
बलराज भाटी ने प्रेस वार्ता कर ऐलान किया है कि शहदरा सैक्टर 142 मै चल रहा अनिश्चितकालीन किसानों का धरना ऐतिहासिक धरना होगा जिसमें देश के ढाई सौ संगठन हिस्सा लेगें जो एम एस पी गारन्टी किसान मोर्चा मिलकर बना था जिसका हिस्सा भारतीय किसान यूनियन बलराज है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने यह भी एलान किया है यदि प्रशासन ने भूटानी बिल्डर से किसान की जमीन से 20 जुलाई तक कब्जा नही हटाया तो 21 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन बलराज गृरूप 108 भूटानी बिल्डर से किसान की जमीन को कब्जा मुक्त करायेगा।
इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, रेखा सिवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह भाटी राष्ट्रीय महासचिव शौकत अली चेची प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन शर्मा प्रदेश सचिव श्रीपाल भाटी जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर रामवीर भाटी जिला अध्यक्ष मंसूरी जिलाध्यक्ष राशिद अली जिला उपाध्यक्ष उधम भाटी वीर सिंह प्रधान जगत सिंह भाटी भंवर भाटी नवल खारी पीतम खारी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे