एनईए डीडीआरडब्ल्यूए मारवाड़ी युवा मंच के उद्यमियों से विधायक पंकज सिंह ने संवाद किया





उद्यमियों की समस्याएं सुनने एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे विधायक

नोएडा (अमन इंडिया )  । उद्यमियों से संवाद के लिए नोएडा विधायक पंकज सिंह शनिवार को सेक्टर-10 स्थित एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यालय पर पहुंचे। यहां ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच फूल माला पहनाकर 200 से अधिक उद्यमियों ने उत्साह के साथ विधायक का स्वागत किया गया। विधायक पंकज सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और सुझाव भी लिए। साथ ही, समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने उद्योगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि राज्य जीएसटी विभाग की मोबाइल स्क्वायड टीमें उद्यमियों को प्रताडि़त कर रही हैं। सभी दस्तावेज होते हुए भी वाहनों को घंटों रोककर रखा जाता है। लगातार शिकायतों के बाद भी इस विभाग में भ्रष्टïाचार बंद नहीं हो रहा है। साथ ही, नोएडा प्राधिकरण उद्यमियों पर आर्थिक बोझ डालकर परेशान कर रहा है। बिजली के जर्जर तार और खंभों की वजह से औद्योगिक सेक्टरों में घंटों बिजली कटौती हो रही है। जिससे उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रत्येक माह होने वाली उद्योग बंधु की बैठक विधायक की मौजूदगी में कराने की मांग संस्था की तरफ से उठाई गई। इसके अलावा संस्था को कार्यालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग दोहराई गई। इस मौके पर संस्था के नोएडा अध्यक्ष शिव कुमार राणा सचिन, महा मंत्री हाजी अनवर,हाजी हनीफ,कप्तान अली,श्योकात अली,पप्पू खान ,सलीममुद्दीन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी डी शर्मा,महामंत्री मदन शर्मा, सरक्षक सदस्या डॉक्टर शोभा धवन, सरक्षक सदस्य नागर मल दुधोरिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रीना राणा, यूपी सिडा अध्यक्ष,दयाराम शर्मा,महिला प्रकोष्ठ महामंत्री आकांक्षा, कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी, वरिष्ठï उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सुबोध कुमार, सुरेंद्र वैद्य, दिलीप मिश्रा, रामतीरथ, रमाशंकर आदि सैंकड़ों उद्यमी मौजूद रहे।