पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नोएडा महानगर ईकाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  एक्सप्रेस व्यू  अपार्टमेंट्स सोसाइटी  सेक्टर 93 नोएडा के स्थानीय निवासियों व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की नोएडा महानगर ईकाई के कार्यकर्ताओं के सांझा प्रयास से  352 पौधों को रोपित किया गया, जिनमें   अमरूद, जामुन, नीम, इमली, आंवला, पापडी, शीशम, कनेर,  अर्जुन, गुडहल,आम,अनार आदि पौधे सम्मिलित हैं।


कार्यक्रम के संचालक  लक्ष्मी शंकर तिवारी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इस कार्यक्रम मे पुरूष, महिला, बच्चे, युवा एवं वृद्ध सभी ने  सावन की वर्षा में भीगते हुए अति उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।

इस अवसर पर कुछ कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्त्वपूर्ण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए सोसाइटीज एवं स्वयंसेवी संस्थान गतिविधि प्रमुख श्री गौरव मेहरोत्रा जी ने सभी पर्यावरण सैनिकों का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद किया और बताया की किस तरह से छोटे छोटे उपाय करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है.उन्होंने आह्वान किया कि हम अपने घर से बीजरोपण कि शुरुआत करे. माताए अपने 

वात्सल्यपूर्ण व्यवहार से वृक्षों का संरक्षण और देखभाल कर सकती हैं और इस वृक्षारोपण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.आज हम वृक्षारोपण करेंगे तो ही अपनी आने वाली पीढ़ीयो को स्वच्छ वातावरण दें पाएंगे.

 नीलम द्विवेदी जी ने कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए. वृक्षों से ही हमारा जीवन हैं. वृक्षों से छाया, फल, लकड़ी आदि हमारे जीवन के उपयोग कि सभी चीजें  मिलती हैं.वृक्षारोपण से हमारे जीवो की भी पालना होती हैं. हम सब को सार्वजानिक स्थलों पर फलों के पेड़ लगाने चाहिए जिनको खा कर गरीब भी अपनी भूख मिटा सके. एक बात और जो लोग पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं उन्हें कभी डिप्रेशन की बीमारी नहीं हो सकती.

 प्रियंका चौधरी जी ने कहा कि पर्यावरण में चार आवश्यक तत्व जीवित प्राणी, पृथ्वी, वायु और जल शामिल हैं। इन चारों तत्वों को संतुलित करने के लिए पेड़-पौधे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह वर्ष 2020 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान साबित हुआ जब सभी गतिविधियों को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था, पर्यावरण को 100 वर्षों से अधिक समय से हुई क्षति मात्र एक सप्ताह में ठीक हो गई। पर्यावरण की रक्षा और उसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए हमें पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।

 राजेश गुप्ता जी ने कहा कि हम सब एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण हेतु यहां उपस्थित हुए हैं। इस संदर्भ में मेरा आज आप सभी से एक ही आग्रह है कि कृपया बीज से वृक्षारोपण हेतु स्वयं के साथ-साथ अपने बच्चों को भी प्रेरित करें। इस माध्यम से नई पीढ़ी खासकर छोटे बच्चों में पेड़ों के प्रति खास प्रेम उत्पन्न होगा एवं जब वे पेड़ को बीज से उगाएंगे एवं उसका पालन पोषण करेंगे तो उन पेड़ों से उन बच्चों का लगाव एवं जुड़ाव बना रहेगा एवं नए संबंध का संचार होगा जो कि आज के परिवेश में अत्यंत आवश्यक है. इस माध्यम से हम पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकेंगे.


 राजीव शर्मा ने बताया कि बिना पेड़ पौधौ के न तो हम सांसे  ले सकते है,ना हमको कपडे प्राप्त हो सकते है,ना ही हमको औषधी प्राप्त होंगी ना बच्चो को किताबे कापियां  मिलेंगी.

 हमारे पास दूसरी पृथ्वी नहीं है क्यूंकि पेड़ पौधे केवल हमारी पृथ्वी पर है ब्रह्मांड मे अन्य कहीं नहीं.पृथ्वी पर केवल और केवल इन्सान की आबादी बढ़ रही है, जीव जन्तु  व पेड़ पौधौ की प्रजातियां विलुप्त हो रही है ऐसा  चलता रहा तो मानव जीवन भी समाप्त हो जायेगा जहां विश्व मे प्रति व्यक्ति 422 पेडो की आवश्यकता है भारत मे यह संख्या केवल 28 है, जिसे बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की आवश्यकता है.अधिक ग्रीन कवर से ग्लोबल वार्मिग को साधने मे मदद मिलेगा और जो पारा अब 45 के पार जाने को है उस पर भी लगाम लगाई जा सकती है.


आज के कार्यक्रम में निम्न कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा  लक्ष्मी शंकर तिवारी  जी,  राजीव शर्मा जी, अमित गौड़ जी,अनिकेत जी, हनुमान जी, नीलम द्विवेदी जी,सुनील राय जी, धर्मेंद्र जी, रूचि आनंद जी, अजय शुक्ला जी अवधेश सक्सेना जी, ख़ुशीराम जी, विकास पाण्डेय जी,प्रियंका चौधरी जी, राजेश गुप्ता जी,   गीतेश जी, संध्या तिवारी जी,अभी राय जी,ममता सक्सेना जी ,मोनिका मेहरोत्रा जी, पूजा श्रीवास्तव जी,   रमेश शर्मा जी,कमलेश जी,प्रेमस्वरुप जी,वामीका जी, वान्या श्रीवास्तव जी,भारत भूषण जी, विक्रम भंडारी जी, शिव व्रत तिवारी जी,अमर सिंह जी,नमन तिवारी जी,पूनम गतग जी,रुद्रांश जी, पीहू जी,लाला सिंह जी, रामाशीष जी, वीरा तिवारी जी,, राजेश जी,अर्श जी,दीक्षित जी,तुषार जी,वंश जी,सोनिया त्यागी जी, नीलाक्षी जी, हरियाली श्रीवास्तव, प्रीति जी, अनुजा जी, सोनम जी, कुसुम जी, उमेश जी  विश्वजीत जी,रश्मि मिश्रा जी,वामीका श्रीवास्तव जी, कुसुम यादव जी,मोना शर्मा जी, प्रीति जी, आदित्य श्रीवास्तव जी,सोना जी,सुशील जी, मार्कण्डेय मिश्रा जी राकेश सेंगर जी, राकेश रिखी जी एवं अनेक कार्यकर्ताओ ने इस पवित्र सावन मास में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.

*हम सब पेड़ लगाएंगे,

*नोएडा को हराभरा बनाएंगे

*इस संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ