नोएडा (अमन इंडिया ) । आम आदमी पार्टी के 23 जुलाई को होने जा रहे पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर आप ने संगठन की पूरी ताकत झोंक दी है। इसी को लेकर बुधवार को पार्टी की बैठक नोएडा में आयोजित की गई। इस बैठक में यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना तथा पार्टी के जिला प्रभारी सीएम चौहान भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने की। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं में बिलासपुर चेयरमैन संजय चेची राकेश अवाना नितिन प्रजापति कैलाश शर्मा उदय मलिक रईस ठाकुर राहुल सेठ अनिल चेची मनोज यादव विजय श्रीवास्तव हाजी लाल परशुराम चौधरी वीरेन चौधरी जीतू पल्ला मुन्ना गुप्ता मोहम्मद सरताज दीपक सिंह यामीन अंसारी प्रिंस राजोरिया दीपक ठाकुर अमर सिंह चौहान पंडित उमेश गौतम विवेक शर्मा विक्की भाटी विनोद कुमार आशीष कुमार आदि प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पार्टी का पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन 23 जुलाई को पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जी की अध्यक्षता में होगा जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह मौजूद रहेंगे इसी की तैयारी को लेकर जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक गई। यह सम्मेलन गाजियाबाद में होगा। सम्मेलन में पार्टी के कई राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे। जिला प्रभारी सीएम चौहान ने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी के संगठन को धार देने में काफी कारगर साबित होगा। गौतम बुद्ध नागर जनपद से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला के प्रमुख साथियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में मौजूद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश में युवा,महिला तथा किसान मजदूर आप की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
पश्चिम प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिये आप ने की बैठक