नोएडा (अमन इंडिया )। सैक्टर 15 सामुदायिक भवन में सफाईगिरी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें नौऐडा अथोरिटी, स्वास्थ्य विभाग,जल विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं के निपटान का समय निर्धारित किया, जैसे पानी की शुद्धता, सीवरेज लाइन, सड़कों का निर्माण, गेटों का सौंदर्यीकरण और गेट नंबर 2 पर हुऐ अतिक्रमण और पार्कों की साफ-सफाई।
सैक्टर की और से अध्यक्ष धीरज, महासचिव ऋषि शर्मा, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन , सुरेन्द्र टोंक, एस एन मिश्रा, के ल नारंग , अरोड़ा , मनीष शर्मा और श्रीमती गिरिजा सिंह की उपस्थिति रही।सभी सैक्टर 15 निवासियों से निवेदन है सैक्टर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें ।