नोएडा (अमन इंडिया ) । मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान फुटपाथ को एल्डरली पर्संस और डिसएबल डिसएबल बनाने के मॉडल फुटपाथ बनाने लिए निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर फुटपाथ की ऊंचाईं एक फीट से ज़्यादा पायी गई जिसके कारण बुजुर्गों एवं घुटने की समस्या से ग्रस्त आमजन को फुटपाथ में चढ़ने में समस्या आती है । इसके क्रम में महोदय के द्वारा निर्देश दिये गये कि यथासंभव ट्रैफिक जंक्शंस पर फुटपाथ पर चढ़ने के लिए स्लोप बनाये जिससे ऐसे लोग आराम से फुटपाथ का प्रयोग कर सकें ।
साथ ही फुटपाथ पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए tactile tiles लगाये जाने के निर्देश दिये गये जिससे वे आसानी से फुटपाथ पर चढ़ सकें और चलते समय उनकी ग्रिप बनी रहे। साथ ही footpath के entry points पर bollards लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया जिससे वाहनों का फुटपाथ पर आवागमन रोका जा सके ।
इस कार्य के लिए सबसे पहले शशि चौक क्षेत्र में मॉडल फुटपाथ के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अनुभव के आधार पर इसे बाक़ी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा ।
इसके अलावा जिन चौराहों पर ट्रैफिक कंजेशन की समस्या अधिक है वहाँ फुटपाथ की चौड़ाई कम करते हुए free left turn हेतु स्लिप रोड बनाये जाने के लिए योजना चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। कई स्थान ऐसे भी पाये गये जाना सेंट्रल वर्ज पर reflectors नहीं पाये गये जिससे वहाँ पर निरंतर वाहनों के सेंट्रल वर्ज से टकराने की संभावना बनी रहती है। ऐसे accident prone स्थलों पर प्राथमिकता पर reflectors लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।
कई स्थानों पर ज़ेबरा क्रासिंग को फ़ेडेड पाया गया जिसे तुरंत ही थेमोप्लास्टिक पेंट से ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।