नोएडा में बंटी बबली फैला रहे ठगी का जालसाज,कई कंपनियों से की ठगी
नोएडा (अमन इंडिया ) । गारमेंट बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा है, नोएडा सेक्टर 65 स्थित लीजा क्लोदिंग कंपनी के मालिक अश्मित यादव और सीमा यादव दोनों भाई बहन हैं,यह एक गारमेंट्स की फैक्ट्री नोएडा में चलाते हैं,बंटी बबली के रूप में यह दोनों अब तक नोएडा की कई बड़ी कंपनियों से ठगी कर चुके हैं, पहले यह जालसाज छोटे-छोटे आर्डर देते हैं ताकि कोई भी व्यापारी इन पर भरोसा कर ले और फिर यह बड़ा ऑर्डर दे देते हैं जिसके बाद धीरे-धीरे यह ठग भरोसा जीत कर एक बड़ा ऑर्डर दे देते हैं फिर उसके बाद पैसा ना देने की मंशा से फोन ना उठाना और साथ ही नए-नए बहाना बनाना शुरू कर देते हैं, नोएडा में इन दोनों बंटी बबली द्वारा अब तक आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के साथ ऐसी जलसा जी की गई है लाखों रुपए हड़प लिए है।
ठगी के शिकार हुए व्यापारियों का कहना है कि यह दोनों बंटी बबली भाई बहन है और यह अपनी कंपनी चलाने के लिए बड़े स्तर पर कंपनियों से सामान लेते हैं और उसके बाद उस प्रोडक्ट का भुगतान नहीं करते हैं,कई बार इसकी शिकायत मैंने स्थानीय पुलिस और कमिश्नर को दी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है,महिला सीमा यादव के अधिकारियों से अच्छे तालुकात हैं इसलिए पुलिस इन दोनों जालसाजो के खिलाफ कार्रवाई करती हुई नजर नहीं आ रही है,नोएडा के टैक्सटाइल डिजाइनर इंडिया के मालिक प्रदीप यादव का कहना है कि पहले ये दोनों जालसाज बंटी बबली ने भरोसा जीता था उसके बाद मेरे कंपनी से 7 लाख का धागा खरीदा लेकिन कई बार मैंने पेमेंट के लिए बोला लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया, सीमा यादव द्वारा जो चेक दिए गए थे खाते में पैसा होने के बावजूद भी उन चेक संख्या को रुकवा दिया जाता है, यह दोनों बड़े शातिर किस्म के ठग हैं,मुझे सीमा यादव लगातार धमकियां देती है और कहती है कि मेरी बीजेपी और पुलिस में अच्छी पकड़ है आप मेरा कुछ नहीं कर सकते हो, मैं जब अपना पैसा लेने उनके फैक्ट्री पहुंचा तो मुझे बंधक बनाने का प्रयास किया और उसके साथ अपने ही ऑफिस में मुझे धमकाया, काफी प्रयास कर चुका हूं महिला की पहुंच बहुत ऊपर तक इसलिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, शिकायतकर्ता आनंद शर्मा अभिषेक अग्रवाल निशांत अग्रवाल मौजूद रहे।