भारत विकास परिषद स्वर्णिम नोएडा शाखा ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया








नोएडा भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने शिशु मन्दिर सेक्टर-12 में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

नोएडा (अमन इंडिया ) । इस प्रोग्राम में भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा के सभी परिवारों की महिलाओं व बच्चों ने हिस्सा लिया।प्रोग्राम में सभी का जोश देखने लायक़ था।प्रोग्राम के अंत में देश भक्ति गीत पर सभी लोगों ने दिल खोलकर डांस किया।मंच का संचालन शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने किया व प्रोग्राम का संचालन परिस्रजा  बाजपेयी ने किया।प्रोग्राम में महेश बाबू गुप्ता,मधु सूदन दादू,शाखा अध्यक्ष अजय अग्रवाल,ओम प्रकाश बंसल, सुमन गुप्ता,स्मृति गुप्ता,नैवैद्य शर्मा,मुकुल बाजपेयी,महिन्द्र शाह,बलराज गोयल, बी डी गुप्ता इत्यादि शहर के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।