डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएसआर निधि को उपभोग करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक


 



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएसआर निधि को उपभोग करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न जिलाधिकारी ने सीएसआर निधि से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के दिए निर्देश सीएसआर निधि से कार्य करने वाली कंपनियां अपनी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना करायें उपलब्ध उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप सीएसआर निधि का जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व पोषण पर व्यय करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर निधि के उपभोग करने के लिए गठित की गई जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति के अधिकारियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि सीएसआर निधि का प्रयोग जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व पोषण पर अधिक से अधिक करने पर विशेष फोकस रखा जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सीएसआर निधि के माध्यम से कार्य करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों का यह भी आह्वान किया कि उनके द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक सीएसआर निधि से जो कार्य कराए गए हैं, उनकी सूचना तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीएसआर निधि से जो कार्य कराए जाने की योजना तैयार की गई है, उसको जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति के सामने प्रस्तुत करें, ताकि उसमें जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा भी कुछ सामाजिक कार्यों को जोड़ा जा सके। इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी सीएसआर निधि को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस बैठक का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image