सपा नोएडा महानगर ने शहर में जगह-जगह जन पंचायत लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर इकाई ने महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में जिले में जगह-जगह जन पंचायत लगाकर समाजवादी पार्टी के सरकार के दौरान किए गए कार्यों को लोगों के बीच रखा व लोगों की समस्याएं भी सुनने का काम किया, और लोगों को जल्द ही इसका समाधान निकालने का भी आश्वासन दिया, आज सबसे पहले सुबह 9:00 बजे सुल्तानपुर गांव में जन पंचायत का आयोजन किया गया उसके बाद सुबह 10:00 बजे सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट में जन पंचायत का आयोजन किया गया फिर 10:30 बजे सेक्टर 9 में 11:00 बजे निठारी में उसके बाद 11:30 बजे सदरपुर में 12:00 बजे भंगेल में उसके बाद 1:00 बजे तिगरी कॉलोनी में जन पंचायत का आयोजन किया गया दोपहर 1:30 बजे मोरना गांव में पंचायत का आयोजन किया गया दोपहर 2:00 बजे सोरखा में किया गया शाम 4:30 बजे बरौला में किया गया उसके बाद शाम 5:00 बजे सेक्टर 63 नोएडा में किया गया शाम 6:00 बजे पृथला गांव में किया गया शाम 6:30 बजे सेक्टर 34 में किया गया शाम 7:00 बजे सेक्टर 82 में किया गया उसके बाद शाम 8:00 बजे सर्फाबाद गांव में किया गया, डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शहर में स्वास्थ्य शिक्षा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है,शहर के लोग बिजली के समस्या से परेशान हैं , आज किसान सड़कों पर बैठा हुआ है लेकिन सरकार उनकी समस्याएं सुनने के लिए तैयार नहीं है महासचिव विकास यादव ने कहा कि आज शहर में चारों तरफ भाई का माहौल है लगातार लूट चोरी कत्ल की वारदात शहर में बढ़ती जा रही है, जन पंचायत का आयोजन करने वाले मुख्य लोगों में संजय त्यागी, विकास यादव, शकील सैफी, राजेश अंबावत ,बबलू चौहान, मनोज गोयल ,बाबूलाल बंसल ,केपी यादव ,नीतीश बसोया ,अजब प्रधान, मुकेश प्रधान ,मोहम्मद नौशाद, बबलू पारचा ,राणा मुखर्जी, पंकज झा ,वह विवेक यादव, उदय सिंह मुख्य रूप से रहे