नोएडा (अमन इंडिया ) । छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की जयंती सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा मार्केट सपा नोएडा महानगर कार्यालय पर नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर धूमधाम से मनाई गई,
डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवाद का पर्चा लहराया था उन्होंने हमेशा दलित शोषित और पीड़ितों की लड़ाई लड़ी थी उन्होंने सदैव समाज के बारे में चिंतन किया ,उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाजवादियों के लिए समर्पित कर दिए, उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज नोएडा शहर में स्वास्थ्य ,शिक्षा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है सरकारी अस्पताल में लोग बिना इलाज और दवाई के परेशान हैं नोएडा के जनसंख्या के अनुपात में ना तो यहां कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई और ना ही सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाई गई, स्कूलों कॉलेज में व्यवस्था पूरी तरह फेल है, आज शहर में चारों तरफ भय का माहौल है लगातार लूट ,चोरी, कत्ल की वारदात शहर में बढ़ती जा रही है, मोहम्मद ऐबाद ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है उनके रग रग में समाजवाद भरा हुआ था, वही सपा के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ नेता जय करण चौधरी ने कहा कि आज जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सभी समाजवादी लोग व्रत लेंगे कि वे जनेश्वर मिश्र के बताए मार्ग पर चलकर भाजपा की भय भूख और भ्रष्टाचार के उल्टे पड़े नारे को जन-जन तक पहुंचाएंगे और उन्हें बताएंगे कि महंगाई किस चरम पर है पेट्रोल डीजल महंगे हो गए हैं इसके साथ सरसों का तेल और अन्य चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, ,आज के बैठक में मौजूद मुख्य लोगों में मोहम्मद ऐबाद, जयकरण चौधरी, सुबे यादव, सुनील चौधरी,शकील सैफी, बबलू चौहान, मोहम्मद नौशाद, मुकेश प्रधान,गौरव कुमार यादव , वीरपाल अवाना, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर,मुन्ना आलम, हीरालाल यादव, महेश त्यागी, विकास कुंडिया, मोनू खारी,अजीम अली जैदी, लोकपाल यादव, प्रवीण शर्मा, अनिल शर्मा, सौरभ चौहान, राणा मुखर्जी, रोहित यादव, शीशपाल यादव, अरविंद चौहान, दिव्यांशु सूद, सुमित अंबावत ,कवित गुर्जर,रामवीर यादव,बिल्लू सैफी, मोहित, विक्की तंवर ,गुलजार अल्वी, उदय सिंह जाटव ,बबली शर्मा, राम सहेली, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।