नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत के प्रमुख बाईक टैक्सी प्लेटफॉर्मरैपिडो ने अपने कैप्टन्स को सशक्त बनाने और अपने राइडरों कोलास्ट-माईल कनेक्टिविटी का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए देश भर में‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ का लॉन्च किया है। इस नए फीचर के साथ कैप्टन्सराइड स्वीकार करने से पहले ही राइडर की ड्रॉप लोकेशन जान सकते हैं, औरसोच-समझ कर फैसला ले सकते हैं कि वे राइड की रिक्वेस्ट को स्वीकारकरना चाहते हैं या नहीं। इससे कैंसीलेशन की संभावना कम हो जाएगी तथाराइडर एवं कैप्टन दोनों राइड शेयरिंग का सहज एवं भरोसेमंद अनुभव पासकेंगे।
इस नए फीचर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पवन गुंटुपल्ली, सह-संस्थापक, रैपिडो ने कहा, ‘‘रैपिडो में हम देश के लाखों लोगों कोपरिवहन के भरोसेमंद एवं सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने के लिएप्रतिबद्ध हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ हम नया ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ लेकरआए हैं। अपने कैप्टन्स को ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराकर हम सुनिश्चितकरते हैं कि हमारे राइडर हर बार जब भी रैपिडो को चुनें, राइड का सहजअनुभव पा सकें।’’
यात्रियों के लिए फायदे स्पष्ट हैं। कैप्टन्स को ड्रॉप लोकेशन के बारे में पहलेसे पता चल जाता है, जिससे राइड के कैंसिल होने और असुविधा यागलतफहमी की संभावना कम हो जाती है। राइड स्वीकार होने से राइडर कोभी आत्मविश्वास मिलता है और राइड सहजता से पूरी हो जाती है। रैपिडोका ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ राइडर के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान औरसहज बना देता है। उन्हें इस बात की चिंता नहीं सताती कि कहीं कैप्टनआखरी समय में राईड को कैंसिल न कर दें। इस तरह उनकी यात्रा अधिकभरोसेमंद और सुविधाजनक बन जाती है। साथ ही यात्री यह जानकर भीनिश्चिन्त रहता है कि कैप्टन को ड्रॉप लोकेशन के बारे में जानकारी है। इसतरह कैप्टन अपने रूट की योजना बनाकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि राइडरआसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं। हालांकि ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’किसी भी तरह रैपिडो के उपभोक्ता की गोपनीयता के साथ समझौता नहींकरेगा; उनकी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ यूज़र को सुरक्षा एवं बेहतर अनुभव प्रदान करने केरैपिडो के प्रयासों की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। इस फीचर के साथकैप्टन राईड स्वीकार करने से पहले, दूरी, यातायात की स्थिति, समय कीबाधाओं आदि सभी कारकों के बारे जानकारी पाकर सुनिश्चित कर सकते हैंवे इस सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।