सपा नोएडा महानगर की मासिक बैठक हुई संपन्न


नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर इकाई की मासिक बैठक का आयोजन नोएडा सेक्टर 31 स्थित बारात घर में राजेश अंबावता द्वारा व गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव जी की अध्यक्षता व सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, वीर सिंह यादव ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता पूरी तरह से प्रताड़ित है  बेलगाम होती महंगाई एवं बेरोजगारी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने नोएडा महानगर से प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्त किए गए सभी नेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी, और कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ प्रत्येक बूथ स्तर पर वोट बढ़ाने का काम करना चाहिए, लोकसभा चुनाव भाजपा सरकार समय से ना करा कर जल्दी करवा सकती है ,इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से ही कमर कस लेनी चाहिए, साथी ही साथ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से जो भी प्रत्याशी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर इकाई पूरी मेहनत के साथ उसको जीतने का काम करेगी,आज के मासिक बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में,

विकास यादव, रेशपाल अवाना,भरत प्रधान,सुनील चौधरी, शकील सैफी,जगत चौधरी, ओमपाल राणा, भीष्म यादव, देवेंद्र अवाना,देवेंद्र गुर्जर , बबलू चौहान,मुकेश प्रधान,एडवोकेट नीतीश बसोया, संजय त्यागी, गौरव कुमार यादव, राघवेंद्र दुबे,मनोज गोयल, वीरपाल अवाना, योगेश भाटी, मोनू खाड़ी,टीटू यादव,सुंदर भाटी, विकास कुंडिया, हीरालाल यादव, नेहा पांडे, चिंटू त्यागी,शालिनी खाड़ी, महकर सिंह तंवर, तनवीर हुसैन,गौरव सिंगल, अरुण यादव, बाबूलाल बंसल,अर्जुन प्रजापति, मनोज प्रजापति, बाबूलाल बंसल,मुन्ना आलम, बिल्लू अवाना, बब्बू यादव अजीम अली जैदी, सुमित अंबावता, पुष्पेंद्र यादव, गौरव यादव, देवाशीष बॉस, सौरभ चौहान, लोकपाल यादव,बिल्लू सैफी, प्रवीण शर्मा, स्वामी सुंदरानंद महाराज, सपना शुक्ला, राजीव कुमार, ठाकुर राहुल सिंह ,बिल्लू सैफी, सतवीर यादव, अजय, संतोष यादव,कृपाल सिंह, उम्मेद सिंह यादव, राजेश, प्रमोद कुमार ,श्याम कुमार, वीर बहादुर, रोहित यादव ,आकाश यादव ,रंजीत पटेल ,सुभाष ,नितिन यादव, केपी यादव, सत्येंद्र ,मोहम्मद इकराम, मोहम्मद यामीन, सुभाष, पंकज, राणा मुखर्जी, नूरुल हसन, मोहित यादव, राम सहेली, ममता, मोनिका चौहान, मनीष गोयल, तेज प्रकाश, गुलजार अल्वी,कैलाश यादव, अच्छे मियां, साहिल चौधरी, संतोष, सोभनाथ यादव, सिकंदर पासवान, सोनू, मुख्य रूप से मौजूद रहे