लोकेश एम० द्वारा डी०एस०सी० मार्ग पर अगाहपुर पेट्रोल पम्प से एस0ई0जेड० तक एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  लोकेश एम०, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा डी०एस०सी० मार्ग पर अगाहपुर पेट्रोल पम्प से एस0ई0जेड० तक एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त स्थल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य डी०एस०सी० मार्ग पर अगाहपुर पेट्रोल पम्प से एस०ई०जेड० तक एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया जाना था, जिससे परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर इसका लाभ जनमानस को शीघ्र प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसके), उप महाप्रबन्धक (सिविल), उप महाप्रबन्धक (वि0/ यां०), वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल - 8) तथा अन्य सम्बंधित अभियन्तागण उपस्थित रहे।

  निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि एलीवेटेड रोड के अगाहपुर से भंगेल तक बायें तरफ वाले भाग को माह फरवरी, 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 को कार्य करते समय प्रत्येक दशा में सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्य की नियमित समीक्षा हेतु प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सहित स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 कार्यस्थल पर सुगम यातायात के आवागमन के लिए सड़क की मरम्मत के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता की लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के साथ समुचित ट्रैफिक डायवर्सन के पर्याप्त प्रावधान करने तथा ट्रैफिक पुलिस को पत्र प्रेषित कर कार्यस्थल पर पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हेतु अनुरोध किये जाने के निर्देश दिए गए।