जीएल बजाज कॉलेज में सत्र 2023-24 के सात दिवसीय दीक्षा-आरम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

नोएडा (अमन इंडिया ) । नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में सत्र 2023-24 के सात दिवसीय दीक्षा-आरम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभाग अध्यक्ष और अध्यापकों के द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा सभी छात्रों को शिक्षण सत्र के बारें में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सीनियर छात्रों और म्यूजिक क्लब ने नए छत्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। जिस पर सभी छात्र छात्राओं ने जमकर प्रशंसा की। उसके बाद सभी छात्रों को कॉलेज के नीति, नियमों और शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया। कॉलेज के निदेशक डॉo मानस मिश्रा ने छात्रों से कहा कि शिक्षा के विकास के साथ-साथ आधुनिकरण पर्यावरण वातावरण और समाजवाद पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया की डिजिटल इंडिया की तर्ज पर कॉलेज में कक्षाओं को डिजिटल बनाया गया है। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन रूप से शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने अनुशासन और कक्षा उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दोनों ही प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है। इन विषयों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। डीन स्टूडेंट ऑफ वेलफेयर प्रोo महावीर सिंह नरुका ने छात्रों को कॉलेज के सभी क्लबों और उनके द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। अंत में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम (मन की शक्ति से शरीर को स्वस्थ करना) पर एम्स नई दिल्ली के न्यूरोसर्जन डॉo पीoकेo झा ने विशेष व्याख्यान दिया। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए सभी आगुन्तक छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस दौरान संस्थान के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image